Bollywood Top 10: हिमाचल की वादियों में कंगना ने खोला कैफे, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग नतमस्तक हुए विक्की कौशल

Thursday, Feb 06, 2025-05:24 PM (IST)

मुंबई. हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक्टिंग, डायरेक्टिंग और फिल्म मेकिंग में हाथ आजमाने के बाद अब बिजनेस में हाथ आजमाया है। जी हां, कंगना ने हिमाचल की वादियों में एक कैफे खोला है। वहीं, अपकमिंग फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में एक्टर विक्की कौशल हाल ही में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग में माथा टेकने पहुंचे। इस दौरान एक्टर ने विधि विधान के साथ पूजा की। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..

'वो 69 के हैं उम्र ही ऐसी है...' उदित नारायण के KISS वीडियो पर उर्फी जावेद ने कसा तंज

सिंगर उदित नारायण जब से काॅन्सर्ट के दौरान फीमेल फैंस को किस किया है तब से ही वह काफी चर्चा में हैं। इसके बाद से ही उदित नारायण मुश्किल में पड़ गए हैं, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। उदित नारायण से जुड़ी बहस हर तरफ चल रही है। इस पर पहले ही कई सेलेब्स रिएक्ट कर चुके हैं। अब सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने भी कुछ तीखे कमेंट्स के साथ अपनी बात रखी है।एक वेबपोर्टल के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने मज़ाकिया ढंग से कहा- 'वह 69 साल के हैं, उनकी उम्र ही वैसी है।' 

 

'सनम तेरी कसम' एक्ट्रेस मावरा हुसैन ने रचाई शादी 

'सनम तेरी कसम' फिल्म से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस मावरा हुसैन दुल्हिनया बन गई हैं। मावरा हुसैन ने अपने सपनों के राजकुमार से गुपचुप शादी कर ली है। उन्होंने पाकिस्तानी एक्टर अमीर गिलानी को अपना हमसफर चुना है।  सोशल मीडिया पर मावरा हुसैन  ने निकाह की फोटोज शेयर की हैं जो वायरल हो रही हैं। 

 

The Mountain Story: हिमाचल की वादियों में कंगना रनौत ने खोला कैफे

हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने  एक्टिंग, डायरेक्टिंग और फिल्म मेकिंग में हाथ आजमाने के बाद अब बिजनेस में हाथ आजमाया है। जी हां, कंगना ने हिमाचल की वादियों में एक कैफे खोला है। कंगना ने ये कैफे टूरिस्ट सिटी मनाली में खोला है इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

 

जस्टिन बीबर हेली बीबर का तलाक, पत्नी मांग सकती हैं 2600 करोड़ एलीमनी

कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबर हैं कि  जस्टिन बीबर की लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा। जस्टिन बीबर का अपनी पत्नी हैली से जल्द तलाक हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह तलाक जस्टिन को काफी महंगा पड़ सकता है क्योंकि हैली के उनसे 300 मिलियन डॉलर यानि 2600 करोड़ की एलिमनी लेने का दावा किया है।जस्टिन और हैली ने 2018 में शादी की थी। अब 7 साल बाद उनके तलाक लेने की वजह काफी चौंकाने वाली है।  

 

बैंगलुरू की लड़की के लिए धड़का 59 के आमिर खान का दिल, मिस्ट्री गर्ल का नाम है गौरी ! रिपोर्ट में दावा- फिल्‍मों से नहीं है नाता

बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान की लाइफ में एक बार फिर प्यार की एंट्री हो गई है। बीते दिन ही । 59 के एक्टर के नए रिश्ते को लेकर कई सारी रिपोर्ट्स आईं थीं। कहा जा रहा है कि वह बेंगलुरु की एक महिला के साथ डेटिंग कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि आमिर पहले ही उन्हें अपने परिवार से मिलवा चुके हैं और मुलाकात अच्छी रही। वह इस रिश्ते को लेकर काफी सीरियस नजर आ रहे हैं यही वजह है कि उन्होंने इसमें अपने परिवार को भी शामिल किया। वहीं अब पता चला है कि मिस्ट्री वुमन का नाम गौरी है और उनका बॉलीवुड से कोई संबंध नहीं है।

ये क्या हो रहा है भाई! उदित नारायण का एक और वीडियो वायरल, फोटो ख‍िंचवा रही फैन को करते दिखे Kiss

 

इस समय अगर किसी बी-टाउन स्टार्स ने पने फैंस को नाराज और निराश किया है वो हैं दिग्गज सिंगर उदित नारायण। कुछ दिनों पहले उदित नारायण ने लाइव शो के दौरान एक फीमेल फैन को लिप किस किया था जिसके वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाया था। 69 साल के सिंगर की बहुत आलोचना हुई थी। वहीं अब सिंगर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है।  ये उसी इवेंट का ही वीडियो बताया जा रहा हैइसमें वो सेल्फी लेने आई फीमेल फैंस को किस कर रहे हैं। इस वीडियो में भी उन्होंने फीमेल फैन के लिप पर किस किया। X यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'उदित नारायण का एक और वीडियो।'

 

Pics: 'छावा' की रिलीज से पहले घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग नतमस्तक हुए विक्की कौशल

बाॅलीवुड एक्टर विक्की कौशल इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचाया हुआ है। इन सबके बीच विक्की घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग  में माथा टेकने पहुंचे। इस दौरान एक्टर ने विधि विधान के साथ पूजा की। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। एक्टर को पायजामा और शॉल पहने हुए देख जा सकते हैं। इस दौरान विक्की कौशल शिवलिंग की पूजा करते हुए और आरती के साथ मंत्र पढ़ते हुए नजर आए। इस दौरान विक्की की टीम भी उनके साथ मंदिर में थी।

 

ग्रैमी पुरस्कार जीतने पर PM मोदी के सराहना पोस्ट पर चंद्रिका टंडन ने जताया आभार 

भारतीय-अमेरिकी गायिका और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने हाल ही में ग्रैमी पुरस्कार जीतकर देश का नाम रोशन किया है। चंद्रिका की इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट शेयर कर उनकी सराहना की और उन्हें बधाई भी दी। वहीं, अब टंडन ने पीएम मोदी के बधाई पोस्ट के लिए उनका आभार जताया है।
 

अनिल मिश्रा और उनके बेटे अभिषेक मिश्रा के खिलाफ FIR, दादा साहब फाल्के अवॉर्ड को बेचने का धंधा करने का आरोप
 
फिल्म जगत में पितामह धुंडिराज गोविंद फाल्के उर्फ दादा साहब फाल्के के नाम पर अवॉर्ड घोटाले का मामला सामने आया है। इस घोटाले में फिल्म निर्माता अनिल मिश्रा और उनके बेटे अभिषेक मिश्रा को आरोपी बनाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांद्रा पुलिस ने 5 फरवरी 2025 को इन दोनों पर एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि अनिल मिश्रा ने दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड नामक संस्था की आड़ में फिल्म कलाकारों को अवॉर्ड बेचने का गोरखधंधा शुरू किया।

 

एक्ट्रेस पैट उगवू का 35 की उम्र में निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
 
 
फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। नाइजीरिया की उभरती हुई एक्ट्रेस पैट उगवू का निधन हो गया। उनकी अचानक मृत्यु ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस को भी गहरे शोक में डुबो दिया है। उनकी मौत की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्रिटीज़ ने उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News