लाडली संग हाॅस्टिपल से डिस्चार्ज हुईं अथिया, श्रेयस तलपड़े पर धोखाधड़ी के लगे आरोप..पढ़ें मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें

Friday, Mar 28, 2025-05:12 PM (IST)

मुंबई. सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया  शेट्टी हाल ही में मां बनी हैं। 24 मार्च 2025 को अथिया  शेट्टी ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया।अथिया शेट्टी और भारतीय  क्रिकेटर केएल राहुल का ये पहला बच्चा है। वहीं अब अथिया हाॅस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई हैं। नन्हीं परी संग घर लौटीं अथिया का ग्रैंड वेलकम हुआ है। तो वहीं, बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को एक बार फिर कानूनी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। अब उत्तर प्रदेश में उनके और 14 अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का एक नया मामला दर्ज किया गया है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें..

 

श्रेयस तलपड़े के खिलाफ एक और FIR: धोखाधड़ी के लगे आरोप, उत्तर प्रदेश के महोबा में करोड़ों का चिटफंड घोटाला

बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को एक बार फिर कानूनी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। अब उत्तर प्रदेश में उनके और 14 अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का एक नया मामला दर्ज किया गया है। आरोप करोड़ों रुपए के चिटफंड घोटाले से जुड़े हैं जो कथित तौर पर एक दशक से ज्यादा समय से महोबा जिले में चल रहा था। एक न्यूज पोर्टल के अनुसार श्रेयस तलपड़े और अन्य आरोपी कथित तौर पर लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नामक एक कंपनी से जुड़े थे, जो निवेश पर उच्च रिटर्न का वादा करके ग्रामीणों को निशाना बनाती थी।

न खाना मिला न पानी, पैसे लेकर भागे आयोजक...Neha Kakkar ने बताई मेलबर्न कॉन्सर्ट में 3 घंटे लेट पहुंचने की वजह

  सिंगर नेहा कक्कड़ मेलबर्न में अपने कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं। मेलबर्न में अपने कॉन्सर्ट में 3 घंटे देरी से पहुंची नेहा को गुस्साई भीड़ का सामना करना पड़ा, उन्हें देखकर हूट किया और वापस जाने को कहा। मंच पर उनके रोने और भीड़ से माफ़ी मांगने का एक वीडियो वायरल हुआ। अब उन्होंने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि उस दिन असल में क्या हुआ था।  नेहा ने खुलासा किया है कि मैनेजमेंट बिना भुगतान किए भाग गई और उनके बैंड को खाना, होटल या पानी जैसी बुनियादी ज़रूरतें भी नहीं दी गईं।   

'मुंबई लौटूंगा तो गिरफ्तार हो जाऊंगा, मेरी जान को खतरा' कुणाल कामरा ने खटखटाया मद्रास HC का दरवाजा,की अग्रिम जमानत की मांग

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद मामले में नया अपडेट सामने आया है। कुणाल कामरा ने अपनी जान को खतरा बताते हुए मद्रास हाई कोर्ट से ट्रांजिट अग्रिम जमानत की मांग की है। उन्होंने कहा-'मैं विल्लुपुरम (तमिलनाडु) का रहने वाला हूं। अगर मुंबई वापस आऊंगा तो मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा, शिवसेना कार्यकर्ताओं से मेरी जान को खतरा है।' कॉमेडियन ने गिरफ्तारी से सुरक्षित होने के लिए मद्रास के हाईकोर्ट से ट्रांजिट अग्रिम जमानत की मांग की है।

मां बनीं मेगन फॉक्स, एक्स मंगेतर संग किया नन्हीं शहजादी का स्वागत

  मां बनना अपने आप में ही सौभाग्य की बात है। इंडस्ट्री की कई हसीनाओं के घर नन्हें-मुन्नों की किलकारी गूंजी। अब इस लिस्ट में हाॅलीवुड की हसीना मेगन फॉक्स का नाम जुड़ गया है। जी हां, मेगन फाॅक्स मां बन गईं हैं। एक्स मंगेतर मेगन फॉक्स (38) ने अपने एक्स मशीन गन केली के साथ अपने बच्चे का स्वागत किया।  

लाडली संग हाॅस्टिपल से डिस्चार्ज हुईं अथिया: कुमकुम, फूल और पूजा की थाली... घर आईं मां बेटी का हुआ ग्रैंड वेलकम

सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया  शेट्टी हाल ही में मां बनी हैं। 24 मार्च 2025 को अथिया  शेट्टी ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया।अथिया  शेट्टी और भारतीय  क्रिकेटर केएल राहुल का ये पहला बच्चा है।  नए माता-पिता को हर तरफ से दुआएं और शुभकामनाएं मिल रही हैं। वहीं अब लगता है कि अथिया हाॅस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई हैं। नन्हीं परी संग घर लौटीं अथिया का ग्रैंड वेलकम हुआ है। 


'डिजिटल अरेस्ट' के जाल में फंसे रमेश जुले, खुद को CBI अधिकारी बता संगीतकार से लूट लिए 1.02 करोड़

मशहूर शास्त्रीय संगीतकार रमेश जुले के साथ साइबर धोखाधड़ी की एक चौंकाने वाली घटना हुई है। एक अज्ञात शख्स ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर उन्हें वीडियो कॉल के जरिए ‘डिजिटल अरेस्ट’ किया और करीब 1.02 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। इस घटना का शिकार हुए रमेश ने पुलिस में मामला दर्ज कराया और साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

पिता सैफ अली खान हुए हमले की घटना को याद कर इमोशनल हुईं सारा, बोलीं- हमारी जिंदगी एक पल में बदल सकती थी’

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान पर इस साल 16 जनवरी को अपने बांद्रा स्थित घर में हमला हुआ था। हमलावर ने सैफ पर छह बार चाकू से वार किया था, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं थी। इसके तुरंत बाद ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। एक्टर के साथ हुई घटना से सबका डराकर रख दिया था। वहीं, हाल ही में सैफ की बेटी सारा अली खान ने इस घटना पर अपनी बात रखी। 

 

पैसा है तो करो..इस्लाम में मर्दों की 4 शादियों पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस की बेबाक टिप्पणी 
मशहूर पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर कुछ दिनों पहले चार शादियों को लेकर बयान देकर काफी चर्चा में आए थे। उन्होंंने कहा था कि उनको अल्लाह ने चार शादियां करने की इजाजत दी हुई है, लेकिन वह करना नहीं चाहते। वो अभी अपनी पत्नी के साथ खुश है। उनके इस बयान को लेकर लोगों ने एक्टर को खूब ट्रोल किया था। वहीं,  अब हाल ही में पाकिस्तान की एक्ट्रेस हीरा सूमरो ने चार शादियों को लेकर वकालत की और कहा कि इसमें क्या दिक्कत है। दानिश के बाद अब हीरा भी अपने इस बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं।

प्राइवेट वीडियो लीक होने की खबरों पर भड़कीं श्रुति नारायणन, बोलीं-ये आपके लिए मजाक हो सकता, लेकिन मेरे परिवार के लिए..  
तमिल फिल्म और टेलीविजन एक्ट्रेस श्रुति नारायणन के हाल ही में 14 मिनट का प्राइवेट वीडियो लीक होने की खबरें वायरल सामने आईं और यह दावा किया गया कि यह किसी ऑडिशन के दौरान रिकॉर्ड किया गया था। यह कथित वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और कई तरह की चर्चाएं होने लग गईं। वहीं, इस विवाद के बीच अब श्रुति नारायणन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और मामले की पूरी सच्चाई बताई है। उन्होंने न केवल इस वीडियो को फेक बताया और परिवार के दर्द की भी बात की।  

 

सैफ अली खान ने वेब सीरीज 'तांडव' विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'कुछ ऐसे विषयों से दूर रहना ही बेहतर
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' जब 2021 में अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी, तब इस पर काफी विवाद हुआ था। इस सीरीज पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और राजनीतिक भड़काऊ कंटेंट दिखाने के आरोप लगे थे। मामला इतना बढ़ गया था कि एफआईआर दर्ज कराई गई थीं। वहीं, अब इस विवाद के चार साल बाद सैफ अली खान ने पहली बार खुलकर अपनी राय रखी है।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News