इमरान हाशमी को हुआ डेंगू, स्टेज 2 लीवर कैंसर से जूझ रही हैं दीपिका कक्कड़..पढ़ें मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें
Wednesday, May 28, 2025-05:34 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे, लेकिन इसी बीच उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर को डेंगू हो गया है, जिसके चलते उन्हें शूटिंग से ब्रेक लेना पड़ा है। वहीं, टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। मंगलवार की देर रात करीब 10.30 में दीपिका ककक्ड़ ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। दीपिका ने बताया कि वह स्टेज 2 लीवर कैंसर से जूझ रही हैं। जी हां, एक्ट्रेस ने जानकारी दी है कि उनके लीवर में जो टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर निकला था, वह असल में कैंसर है और दूसरे स्टेज पर है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें..
प्लीज मेरे लिए दुआ करना....स्टेज 2 लीवर कैंसर से जूझ रही हैं दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। मंगलवार की देर रात करीब 10.30 में दीपिका ककक्ड़ ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। दीपिका ने बताया कि वह स्टेज 2 लीवर कैंसर से जूझ रही हैं। जी हां, एक्ट्रेस ने जानकारी दी है कि उनके लीवर में जो टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर निकला था, वह असल में कैंसर है, और दूसरे स्टेज पर है। दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें इसकी जानकारी दी है। साथ ही फैंस से गुजारिश की है कि वो उनके लिए प्रार्थना करें।
Choi Jung Woo Died: Midnight Hospital फेम एक्टर का निधन
दक्षिण कोरिया के दिग्गज एक्टर चोई जंग वू का निधन हो गया है। ‘मिडनाइट हॉस्पिटल’ और ‘सिटी हंटर’ जैसे कोरियन ड्रामा में अहम रोल निभाने वाले एक्टर चोई जंग वू ने 27 मई को 68 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उनकी मौत की खबर से फैंस और परिवार समेत साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है।
पुलिस के हत्थे चढ़ा म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल के घर फायरिंग करने वाला
म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल के मोहाली स्थित घर पर कुछ दिन पहले हुई फायरिंग थी। अब इस मामले में पुलिस ने एक शूटर को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। शूटर काला राणा गैंग से जुड़ा हुआ है।
एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर एक समय पर टीवी के फेमस कपल थे। दोनों को सीरियल ‘दिल मिल गए’ में साथ देखा गया था जहां से उनके रोमांस की शुरुआत हुई थी। धीरे-धीरे एक्स कपल का ऑनस्क्रीन रोमांस ऑफस्क्रीन में तब्दील हो गया। कपल ने शादी रचाई पर कुछ ही समय में इनका रिश्ता टूट गया। पर फैंस आज भी दोनों को साथ देखना चाहते हैं। बीते मंगलवार को फैंस तब हैरान हो गए जब ऐसी खबरें सामने आईं कि दोनों तलाक के 13 साल बाद एक बार फिर साथ में नजर आने वाले हैं। जी हां, कहा जा रहा है ये एक्स कपल करण जौहर के अपकमिंग रिएलिटो शो 'द ट्रेटर्स' में नजर आ सकता है।
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बी-टाउन और क्रिकेट वर्ल्ड के प्यारे कपल्स में से एक हैं। कपल को फैंस प्यार से विरुष्का नाम से पुकारते हैं। अनुष्का विराट की सबसे बड़ी चेयर लीडर हैं। जब भी विराट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरते हैं तो अनुष्का उन्हें सपोर्ट करती दिखती हैं। इतना ही नहीं विराट भी अनुष्का पर खूब प्यार लुटाते नजर आते हैं। अबअक बार फिर कुछ ऐसा देखने को मिला। दरअसल, कपल क रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को हराया। इस जीत के साथ आरसीबी आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में पहुंच गई है। मैच के बाद अनुष्का शर्मा को स्टैंड में जीत का जश्न मनाते हुए देखा गया। विराट और अनुष्का ने एक दूसरे को फ्लाइंग किस भी दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दिलजीत दोसांझ ने उठाया ने उठाया लंदन की सबसे महंगी कॉफी का लुत्फ, हर घूंट की कीमत 7,000 रुपए
दिलजीत दोसांझ न सिर्फ मशहूर सिंगर और एक्टर हैं, बल्कि देश-दुनिया में उनका बड़ा नाम है। एक्टर ने अपनी सिंगिंग और एक्टिंग के दम पर बड़ी पहचान बनाई है और हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत कर पंजाब का मान भी बढ़ाया। दिलजीत के इस अंदाज पर हर कोई फिदा हो गया। अब कान्स के बाद हाल ही में सिंगर ने लंदन की सबसे महंगी कॉफी का लुत्फ उठाया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।
बॉलीवुड की सुपरस्टार और इंटरनेशनल लग्ज़री ब्रांड्स की एंबेसडर दीपिका पादुकोण एक बार फिर अपने ग्लैमरस और शाही अंदाज़ से चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में आयोजित हुए Cartier High Jewellery Gala में दीपिका ने अपने स्टाइल और एलीगेंस से हर किसी का दिल जीत लिया। उनके रेड कार्पेट लुक ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, बल्कि उन्होंने यह भी साबित किया कि वो केवल एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक ग्लोबल फैशन आइकन भी हैं।
छूने की हिम्मत कैसे की?..अमृता सुभाष ने प्रोड्यूसर की शर्मनाक करतूत का किया भंडाफोड़, कहा-‘मेरा टॉप उठा तो उसका हाथ मेरी कमर पर..
अब तक कई एक्ट्रेसेस बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने कास्टिंग काउच और उत्पीड़न के शिकार होने का खुलासा कर चुकी हैं। बॉलीवुड के कई फेमस नाम कास्टिंग काउच के आरोपों में सुर्खियों में आ चुके हैं। इसी कड़ी में अब एक्ट्रेस अमृता सुभाष ने अपने साथ हुए एक भयावह अनुभव को याद किया और बताया कि एक प्रोड्यूसर ने उसके साथ कुछ ऐसा किया था, जिससे वो काफी परेशान हो गई थीं।
इमरान हाशमी को हुआ डेंगू, ‘OG’ की शूटिंग से लिया ब्रेक
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे, लेकिन इसी बीच उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर को डेंगू हो गया है, जिसके चलते उन्हें शूटिंग से ब्रेक लेना पड़ा है।
सेफ्टी पहले है..बिना हेलमेट बाइक चलाने के वीडियो पर सोनू सूद ने दी सफाई, कहा- वह क्लिप हमारी स्क्रिप्ट का हिस्सा था
मशहूर एक्टर सोनू सूद का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह बर्फीली घाटी में बिना हेलमेट के बाइक चलाते दिख रहे हैं। एक्टर की तरफ से ऐसी लापरवाही पर लोगों ने उनके खिलाफ लीगल एक्शन की मांग की, जिसके बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। अब इस पूरे विवाद पर सोनू सूद ने अपनी सफाई दी और बताया कि उन्होंने नियमों का उल्लंघन नहीं किया है, वो क्लिप उनकी शूटिंग की है।