पंचतत्वों में विलीन हुए राजवीर जवंदा, रश्मि के एक्स पति नंदीश संधू को मिला नया प्यार..पढ़ें मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें
Thursday, Oct 09, 2025-06:10 PM (IST)

मुंबई. पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका बीते दिन भीषण एक्सीडेंट के बाद इलाज के दौरान निधन हो गया। वहीं, आज सिंगर का लुधियाना में उनके पैतृक गांव पौना में अंतिम संस्कार किया गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई देने म्यूजिक और राजनीति जगत की कई हस्तियां पहुंची। वहीं, मशहूर एक्टर नंदीश संधू एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस रश्मि देसाई से तलाक के 9 साल बाद एक्टर लेडी लव कविता बनर्जी संग नई शुरुआत कर ली है। कपल ने हाल ही में सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
करवाचौथ की तैयारियों में जुटीं प्रियंका चोपड़ा, हाथों पर रचाई पति निक के नाम की मेहंदी
10 अक्टूबर को पूरे देश भर में करवाचौथ का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में लोगों ने पहले से ही इसके सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरु कर दी है। वहीं, बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से भी पहले ही करवा चौध वाइब्स आ रही हैं। हाल ही में ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने अपने हाथों पर पिया के नाम की मेहंदी रचाई है, जिसकी झलक उन्होंने फैंस के साथ शेयर की है।
डिप्टी सीएम के दखल के बाद 'बिग बॉस कन्नड़ 12' के घर से हटा बैन, किच्चा सुदीप ने ली राहत की सांस, जताया आभार
एक्टर सलमान खान के टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 की तरह ही कर्नाटक में किच्चा सुदीप का शो 'बिग बॉस 12' काफी सुर्खियां बटोर रहा है, लेकिन हाल ही में बिग बॉस कन्नड़ सीजन 12 का घर सील कर दिया गया था और इसके पीछे पर्यावरणीय नियमों के उल्लंघन का कारण बताया गया था। वहीं, अब डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार के हस्तक्षेप के बाद सेट को दोबारा खोलने की अनुमति मिल गई है, जिसके बाद किच्चा सुदीप ने राहत की सांस ली है और उन्होंने सरकार का आभार भी जताया है।
अमाल के आरोपों पर चाचा अनु मलिक ने खुलकर दी प्रतिक्रिया, कहा-'झूठ को हजार बार दोहराने से वह सच नहीं बन जाता
फेमस सिंगर अमाल मलिक ने जब से अपने परिवार संग रिश्ते नाते तोड़ने का ऐलान किया, तब से वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बिग बॉस के घर में भी वह अपने पारिवारिक इमोशनल खुलासों को लेकर लाइमलाइट में आ चुके हैं। एक बार तो अमाल मलिक ने अपने चाचा व संगीतकार अनु मलिक पर गंभीर आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने चाचा पर पिता दब्बू मलिक का करियर खत्म करने के भी आरोप लगाए थे। वहीं, हाल ही में अनु मलिक ने अपने भतीजे द्वारा लगाए पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है।
सिंगर राजवीर जावंदा के अंतिम संस्कार में शामिल हुए सीएम मान, परिवार के साथ साझा किया दुख
पंजाबी सिंगर राजवीर जावंदा अब इस दुनिया में नहीं रहे। भीषण हादसे के बाद कई दिनों तक वेंटीलेटर सपोर्ट पर रहने के बाद बीते बुधवार सिंगर ने दम तोड़ दिया। राजवीर जावंदा के निधन से उनका परिवार टूट गया। वहीं, सिंगर के फैंस और म्यूजिक इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है। आज राजवीर को अंतिम विदाई दी जा रही है। ऐसे में ही में पंजाब के सीएम भगवंत मान सिंगर के अंतिम दर्शन करने पहुंचे, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है।
Funeral: अंतिम सफर पर निकले राजवीर जवंदा, कुलविंदर बिल्ला, एमी विरक जैसे सितारों ने दिया सिंगर की अर्थी को कंधा
पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका बीते दिन भीषण एक्सीडेंट के बाद इलाज के दौरान निधन हो गया। वहीं, आज सिंगर का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। राजवीर का अंतिम संस्कार लुधियाना में उनके पैतृक गांव पौना में किया जा रहा है। सिंगर अपने अंतिम सफर पर निकल पड़े हैं, जहां उन्हें अंतिम विदाई देने म्यूजिक और राजनीति जगत की कई हस्तियां पहुंच रही हैं।
शादी से पहले ही सोनाक्षी-जहीर ने खरीद लिया था सपनों का आशियाना, 9 महीने में पूरा हुआ काम, अब जल्द ही नए घर में होंगे शिफ्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुलकर एंजॉय कर रहे हैं। शादी के बाद से यह कपल अक्सर ट्रैवलिंग और वेकेशन फोटोज़ को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। अब एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया मेकअप ट्यूटोरियल व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फैंस को नए घर के बारे में बताया।
श्मि देसाई के एक्स पति नंदीश संधू को मिला नया प्यार, लेडीलव संग सगाई की तस्वीरें वायरल
टीवी की दुनिया के मशहूर एक्टर नंदीश संधू एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। कभी ‘उतरन’ सीरियल से घर-घर में लोकप्रिय हुए नंदीश ने हाल ही में सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। एक्ट्रेस रश्मि देसाई से तलाक के 9 साल बाद एक्टर लेडी लव कविता बनर्जी संग नई शुरुआत कर बेहद खुश हैं।
दुबई रहो, भारत में क्या कर रहे हो?..शाहरुख खान को लेकर बिगड़े अभिनव कश्यप के बोल,कहा-उनकी नीयत गड़बड़
हिंदी फिल्मों के डायरेक्टर अभिनव कश्यप अक्सर अपने बेबाकिया अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने सलमान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसे लेकर भाईजान के फैंस का खूब खून खौला था। वहीं, अब सलमान खान के बाद अभिनव कश्यप ने शाहरुख खान पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि शाहरुख को अब भारत छोड़कर दुबई चले जाना चाहिए।