फेम के लिए रील या मजबूरी? अवेज दरबार की वीडियो पर ट्रोल्स की बरसात!
Sunday, Oct 05, 2025-06:00 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क:सोशल मीडिया पर अपने ट्रेंडिंग रील्स के लिए चर्चित अवेज दरबार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनकी हालिया इंस्टाग्राम रील, जिसमें वे अपनी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर, बहन अनम दरबार और भाभी गौहर खान के साथ ‘चाय बना और सबको पिला’ ट्रेंड पर वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, जहां वीडियो को लाखों लाइक्स मिल रहे हैं, वहीं यूजर्स का एक तबका इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहा है।
बिग बॉस से बाहर आने के बाद बनी रील्स का ट्रेंड
अवेज दरबार, जो हाल ही में रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ से एलिमिनेट हुए हैं, शो में ज्यादा एक्टिव या प्रभावी नहीं नजर आए थे। शो के दौरान उनका कंटेस्टेंट नीलम गिरि से विवाद भी सुर्खियों में रहा, जो बाद में एक गाने का हिस्सा बन गया। अब उसी गाने पर वह लगातार रील्स बना रहे हैं, लेकिन दर्शकों को यह रणनीति पसंद नहीं आ रही।
रील में नजर आई परिवार संग केमिस्ट्री
नवीनतम रील में अवेज, नगमा और अनम दरबार के साथ नजर आ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने भाभी गौहर खान के साथ भी इसी ट्रेंड पर रील बनाई थी, जिसे इंस्टाग्राम पर 9 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले थे। वीडियो में परिवार के साथ हल्के-फुल्के अंदाज़ में चाय बनाने और पिलाने की एक्टिंग की गई है।
#AwezChaiTrend with Awez ki cute-teas ☕️✨ Let the vibes brew strong! @nagmamirajkar @anamdarbar97 pic.twitter.com/lURmp3shLQ
— Awez Darbar (@darbar_awez) October 5, 2025
फैंस "अब कुछ असली करो"
हालांकि रील वायरल हो रही है, लेकिन कई यूजर्स अवेज दरबार की आलोचना भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,"बिग बॉस में कुछ नहीं किया,बाहर आकर भी वही रीलें बना रहे हो। अब कुछ नया और असली करो।”वहीं एक अन्य ने तंज कसते हुए कहा, “हर रिश्ते को रील का हिस्सा मत बनाओ, कंटेंट की भी एक हद होती है।”कुछ फैंस ने अवेज को सलाह दी कि वे अब सीरियस प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दें और सिर्फ सोशल मीडिया ट्रेंड्स के पीछे न भागें।
वायरल होने के बावजूद उठे सवाल
भले ही अवेज की रील को जबरदस्त व्यूज और लाइक्स मिल रहे हों, पर सोशल मीडिया पर यह चर्चा भी जोरों पर है कि क्या सिर्फ ट्रेंड फॉलो करके कोई लॉन्ग टर्म प्रभाव छोड़ा जा सकता है? सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स का मानना है कि वायरल कंटेंट बनाना आसान है, लेकिन अपने दर्शकों के दिल में जगह बनाने के लिए इनोवेशन और ओरिजिनलिटी ज़रूरी है।