रेखा कभी दिखतीं थीं ऐसी , तस्वीरों में पहचानना है मुश्किल

Monday, Oct 09, 2017-03:05 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) 10 अक्टूबर को 63 साल की होने जा रही है। उनका जन्म 1954 को चेन्नई में हुआ था। रेखा आज जितनी ग्लैमरस दिखती हैं, वैसी वे बॉलीवुड डेब्यू के दौरान नहीं दिखती थीं।

PunjabKesari,Rekha images,rekha old pic,रेखा की इमेज ,रेखा की पुरानी इमेज

उनकी उस दौरान की फोटोज पर नजर डाले तो उनका अजीबोगरीब लुक देखने को मिलता है।

PunjabKesari,rekha actress photo ,रेखा की फोटो

रेखा (Rekha) की बॉलीवुड में इस फिल्म से हुई थी एंट्री 

तमिल एक्टर जेमिनी गणेशन और एक्ट्रेस पुष्पावली की बेटी भानुरेखा गणेशन उर्फ रेखा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर एक बाल कलाकार तेलुगु फिल्म 'रंगुला रत्नम' से की थी, लेकिन बॉलीवुड में उनकी एंट्री 1970 में आई फिल्म 'सावन भादो' से हुई। 

PunjabKesari,rekha hd photo ,रेखा एचडी फोटो

रेखा ने इन फिल्मो में किया काम 

रेखा ने 'गोरा और काला' (1972), 'रामपुर का लक्ष्मण' (1972), 'कीमत' (1973), 'अनोखी अदा' (1973), 'दो अनजाने' (1976), 'खून पसीना' (1977), 'घर' (1978), 'सुहाग' (1979), 'उत्सव' (1984), 'जाल' (1986) सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।

Rekha Picture

PunjabKesari,rekha picture ,rekha old image ,रेखा की ओल्ड फोटो  ,रेखा पिक्चर

Rekha ki Photo 

PunjabKesari,rekha pic,rekha ki photo,रेखा की फोटो,रेखा पिक


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News