इज्जत दोनों के हाथ में होती..युजवेंद्र चहल संग तलाक पर ये क्या बोल गईं धनश्री वर्मा, कहा- चाहती तो मैं भी गलत बोल सकती थी
Tuesday, Sep 09, 2025-11:28 AM (IST)

मुंबई. कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने 2020 में शादी की थी। हालांकि, कुछ सालों में ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और उन्होंने फरवरी 2024 में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की, फिर इस साल की शुरुआत में दोनों का कानूनी रूप से तलाक हो गया। वहीं, अब हाल ही में धनश्री ने रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में पूर्व पति युजवेंद्र चहल के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी मैरिज लाइफ में बुरा व्यवहार झेलना पड़ा, लेकिन उन्होंने सोच-समझकर बदला नहीं लेने का फैसला किया।
धनश्री वर्मा का कहना है कि उन्होंने हमेशा से ही रिश्ते में सम्मान को प्राथमिकता दी, भले ही उन्हें अपमान का सामना करना पड़ा। कोरियोग्राफर ने कहा, "शादी में दोनों की इज्जत एक-दूसरे के हाथ में होती है। चाहती तो मैं भी गलत बोल सकती थी। आप सोचते हैं कि मेरे पास कुछ कहने के लिए नहीं है क्योंकि मैं औरत हूं? लेकिन वो मेरे पति थे। मैंने शादी के वक्त भी उनकी इज्जत की, और अब भी करना जरूरी है क्योंकि मैं कभी उनसे शादीशुदा थी।"
बता दें कि धनश्री और चहल ने 2020 में सगाई की और उसी साल दिसंबर में गुरुग्राम में शादी में उनकी शादी हुई, जिसमें परिवार और कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए थे। शादी के पांच साल बाद फरवरी 2025 में तलाक के बाद दोनों खूब चर्चा में आए।
धनश्री का करियर
धनश्री की बात करें तो वह अपने फ्यूजन डांस परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों वह रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रही हैं। यह शो मशहूर बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं।