चिरंजीवी के नाम पर खोला रेस्टोरेंट तो मिला लीगल नोटिस, मामले को सुलझाने के लिए मालिक ने की एक्टर से मुलाकात
Monday, Nov 03, 2025-12:45 PM (IST)
मुंबई. साउथ मेगास्टार चिरंजीवी ने कुछ दिनों पहले अपने पर्सनल राइट्स की सुरक्षा के लिए आवाज उठाई थी और कोर्ट में शिकायत की थी कि कई वेबसाइट उनकी तस्वीर का गलत इस्तेमाल करके कंटेंट बना रहे हैं। इसके बाद हैदराबाद की अदालत ने एक्टर की सुरक्षा को लेकर कड़ा आदेश जारी किया था। इसी बीच अब एक रेस्टोरेंट को चिरंजीवी का नाम इस्तेमाल करने के लिए कानूनी नोटिस जारी किया गया है। यह खबर जब सोशल मीडिया पर फैली तो रेस्टोरेंट के मालिक रवि तेज ने बताया कि उन्हें आखिर क्यों कानूनी नोटिस मिला है।
दरअसल, रवि तेज नाम के एक व्यक्ति ने इस साल अप्रैल में साउथ स्टार चिरंजीवी के नाम पर हैदराबाद में एक रेस्टोरेंट खोला गया था। इस ढाबे के खिलाफ चिरंजीवी का नाम इस्तेमाल करने के लिए कानूनी नोटिस जारी किया गया है।

रेस्टोरेंट के मालिक रवि ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि हैदराबाद सिविल कोर्ट ने एक आदेश पारित किया है, जिसमें कहा गया है कि चिरंजीवी के व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा की जाए। इसी के तहत उन्हें भी कानूनी नोटिस मिला है।
उन्होंने बताया कि वह चिरंजीवी के फैन हैं, इसलिए उन्होंने उनके सम्मान में उनके नाम से रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी। इस मामले को सुलझाने के लिए उन्होंने चिरंजीवी की टीम से मुलाकात की है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें चिरंजीवी की तरफ से रेस्टोरेंट चलाने की अनुमति मिल गई है।
मालिक ने दावा किया कि ऐसी अफवाहें हैं कि चिरंजीवी के नाम या तस्वीर का इस्तेमाल करने पर लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं और गिरफ्तारियां हो रही हैं। जब तक एक्टर की प्रतिष्ठा को कोई नुकसान नहीं पहुंच रहा है, तब तक डरने की कोई बात नहीं है।
चिरंजीवी का काम
काम की बात करें तो चिरंजीवी को आखिरी बार साल 2023 में फिल्म 'भोला शंकर' में देखा गया था। जल्द ही वह फिल्म 'मना शंकरा वारा प्रसाद गारू', 'विश्वमभरा', 'चिरुओडेला' और 'चिरू बॉबी 2' में नजर आएंगे।
