प्रेग्नेंसी में भी नहीं थम रहा रिहाना का स्टाइल, अब टू-पीस आउटफिट में फ्लाॅन्ट किया बड़ा सा बेबी बंप
Thursday, Jul 17, 2025-04:02 PM (IST)

लंदन: फेंटी ब्रांड की संस्थापक और पाॅप सिंगर रिहाना एक बार फिर अपने स्टाइलिश मैटरनिटी लुक से सुर्खियों में हैं। हाल ही में रिहाना ने लॉस एंजेलेस में Smurfs फिल्म के प्रीमियर के बाद Giorgio Baldi रेस्टोरेंट में डिनर के लिए शिरकत की।
इस मौके पर रिहाना ने व्हाइट कलर का टू-पीस आउटफिट पहना हुआ था, जिसमें हुड वाला टैंक टॉप और एक चमकदार मैक्सी स्कर्ट शामिल थी। उनका यह लुक खासतौर पर इसलिए चर्चा में रहा क्योंकि यह उनके प्रेग्नेंसी स्टाइल का एक और शानदार लुक्स था। आउटफिट ने उनके बढ़ते बेबी बंप को खूबसूरती से हाईलाइट किया।
फ्लोर-लेंथ स्कर्ट की बात करें तो उसमें कमर के पास एक स्कल्पचरल पैडिंग रोल जोड़ा गया था जिससे कमर के नीचे का हिस्सा हल्का फ्लेयर्ड दिखाई दे रहा था। यह डिज़ाइन उनके हिप्स को हाइलाइट करता था और आउटफिट को एक अनोखा स्ट्रक्चर देता था।
रिहाना ने इस लुक को और भी ग्लैमरस बनाने के लिए ब्लैक रेक्टेंगुलर सनग्लासेस और डायमंड ब्रेसलेट्स का स्टैक पहन रखा था। उनका पूरा लुक बेहद एलिगेंट और फ्यूचरिस्टिक लगा।
रिहाना का यह लुक न सिर्फ ग्लैमरस था बल्कि यह दिखाता है कि कैसे वह अपने मैटरनिटी फैशन को काॅन्फिडेंस से फ्लाॅन्ट कर रही हैं। रिहाना ने एक बार फिर साबित किया कि वो फैशन की क्वीन हैं चाहे वो रेड कार्पेट हो या प्रेग्नेंसी स्टाइल!