गुलाबी पंख शॉल,फ्लोरल एम्ब्रॉइडर्ड ड्रेस और रंगीन ओम्ब्रे आईशैडो...कार्निवल नाइट थीम में रीटा ओरा का स्टनिंग लुक
Friday, Mar 28, 2025-03:23 PM (IST)

लंदन: रीटा ओरा हाॅलीवुड इंडस्ट्री की चर्चित हसीनाओं में से एक हैं। रीटा ओरा अक्सर अपने लुक्स से फैंस की नींद उड़ा देती हैं। वहीं अब रीटा ओरा ने स्टाइलिश फोटोशूट करवाया। इन तस्वीरों में 34 वर्षीय सिंगर ने कार्निवल नाइट के सम्मान में एक सेमी-शियर फ्लोरल एम्ब्रॉइडर्ड ड्रेस पहनी है जिसमें वह स्टाइलिश लग रही हैं। इस लुक के साथ उन्होंने पिंक फेदर शॉल पेयर की है।
उन्होंने ब्लू स्टेटमेंट इयररिंग्स और चंकी रिंग्स के क्लस्टर के साथ अपने लुक को एक्सेसराइज़ किया।रंगीन ओम्ब्रे आईशैडो से मेकअप लुक को परफेक्ट टच दिया।
अपने लुक को पूरा करने के लिए "Poison" हिटमेकर ने अपने ब्लॉन्ड बालों को टौस्ल्ड वेव्स में स्टाइल किया।ओरा ने अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए सिल्वर स्टिलेटो हील्स पहनीं जिससे उनकी हाइट और भी बढ़ गई।