SKIMS टीम के साथ हाइड नाइटक्लब पहुंची किम कार्दशियन ब्लैक वेलवेट बॉडी-हगिंग ड्रेस में दिखा किलर लुक

Sunday, Dec 21, 2025-05:51 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क. हॉलीवुड की मशहूर टीवी पर्सनैलिटी और बिजनेसवुमन किम कार्दशियन एक बार फिर अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर चर्चा में आ गई हैं। गुरुवार को वेस्ट हॉलीवुड में आयोजित SKIMS बैश में किम ने ऐसा लुक कैरी किया कि हर नजर उन्हीं पर टिक गई। उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari


45 वर्षीय किम कार्दशियन ने इस खास मौके पर शानदार एंट्री ली। वह एक स्टाइलिश सिल्वर कार से उतरीं और अपनी SKIMS टीम के साथ हाइड नाइटक्लब पहुंचीं।

PunjabKesari

इस दौरान किम ने ब्लैक वेलवेट की बॉडी-हगिंग ड्रेस पहनी, जो उनके कर्व्स को खूबसूरती से हाईलाइट कर रही थी। ड्रेस के फ्रंट में बटन डीटेलिंग थी, जबकि कमर पर बना बो एक एलिगेंट टच जोड़ रहा था।

PunjabKesari

 

अपने लुक को और खास बनाने के लिए किम ने डार्क रेड ओपन-टो हील्स पहनीं और उसी रंग का एक स्टाइलिश पर्स कैरी किया। इसके अलावा उन्होंने आउटफिट के ऊपर ब्राउन कलर का फजी कवरअप पहना। ड्रेस के पीछे रेड सैटिन फैब्रिक की झलक भी दिखी, जिसने पूरे लुक में एक अलग ही स्टाइल स्टेटमेंट जोड़ दिया।


 

PunjabKesari

हाल ही में अपने 60 मिलियन डॉलर के आलीशान घर में हजारों डॉलर के क्रिसमस ट्रीज़ की झलक दिखाने वाली किम, इस पार्टी में भी पूरी तरह हॉलीडे वाइब्स में नजर आईं। चार बच्चों की मां होने के बावजूद किम कार्दशियन का कॉन्फिडेंस और फैशन सेंस एक बार फिर यह साबित कर गया कि वह स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं हैं। 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News