युजवेंद्र चहल संग जुड़ा नाम तो  भड़कीं RJ महवश, कहा- ''अपनी इज्जत बचाने के लिए मेरे नाम ना घसीटें''

Friday, Jan 10, 2025-04:46 PM (IST)


मुंबई: कोरियोग्राफर और डांसर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच जहां धनश्री का नाम प्रतीक उतेकर संग लिंक अप किया जा रहा था जिसपर उन्होंने चुप्पी तोड़ दी। वहीं युजवेंद्र को लेकर अफवाहें थीं कि वे आरजे महवश को डेट कर रहे हैं। आरजे महवश संग युजवेंद्र का नाम तब जुड़ा जब दोनों की क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आईं। वहीं अब  आरजे महवश ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है।

PunjabKesari

आरजे महवश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट लिखा इसमें उन्होंने साफ कर दिया है कि वे किसी भी पीआर स्टंट में अपना नाम नहीं आने देंगी। महवश ने पोस्ट में लिखा- 'कुछ आर्टिकल और अटकलें इंटरनेट पर घूम रही हैं। ये देखना सचमुच हास्यास्पद है कि ये अफवाहें कितनी निराधार है।'

 

PunjabKesari
आरजे महवश ने स्टोरी में आगे लिखा- 'अगर आप किसी अपोजिट जेंडर के शख्स के साथ देखे जाते हैं तो क्या इसका मतलब ये है कि आप उन्हें डेट कर रहे हैं? मुझे माफ करें, ये कौन सा साल है? और फिर आप सभी कितने लोगों को डेट कर रहे हैं? मैं अब 2-3 दिनों से सब्र रख रही हूं लेकिन मैं किसी भी पीआर टीम को दूसरे लोगों की इमेज को छिपाने के लिए इसमें अपना नाम नहीं घसीटने दूंगी। मुश्किल समय में लोगों को अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शांति से रहने दें।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News