सुष्मिता सेन और उनकी बेटियों को अपना परिवार मानते हैं रोहमन शॉल, बोले-मैं हमेशा उनके साथ रहूंगा
Sunday, Dec 08, 2024-06:42 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और मॉडल-एक्टर रोहमन शॉल के रिश्ते को लेकर अक्सर चर्चाएं होती रही हैं। दोनों ने करीब 4 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। हालांकि, बाद में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर दिए थे और साफ किया था कि वे पिछले तीन साल से सिंगल हैं। इसके बावजूद, उन्हें अक्सर साथ देखा जाता है। ऐसे में लोग दोनों के रिश्ते के बारे में कुछ समझ ही नहीं पाते। वहीं, रोहमन शॉल ने कहा कि वह सुष्मिता सेन और उनकी बेटियों रेनी और अलीसा के लिए हमेशा परिवार की तरह हैं।
एक इंटरव्यू में रोहमन शॉल ने सुष्मिता के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा, "हम चाहे अब साथ न रहें या महीनों तक एक-दूसरे से बात न करें, लेकिन जब भी सुष्मिता को मेरी जरूरत होगी, मैं हमेशा उनके साथ रहूंगा।"
रोहमन शॉल ने यह भी बताया कि वह सुष्मिता की बेटियों को अपनी बेटियों की तरह मानते हैं। उन्होंने कहा, "हमारे बीच जो भी हुआ, वह हमारे फैसले थे और हम उन पर कायम हैं। अगर किसी को यह समझने में परेशानी हो रही है, तो वह उनकी समस्या है।"
इसके अलावा रोहमन ने यह भी कहा कि फिल्मी दुनिया और असल जिंदगी में बहुत फर्क होता है, और वह इसके हर पहलू को समझने के लिए तैयार हैं।
बता दें, रोहमन शॉल को हाल ही में फिल्म अमरण में देखा गया था। इसके पहले वह माई फादर्स डाक्टर और पापोन: मौला जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।