'आपकी सीख हमेशा साथ रहेंगी..अर्जुन बिजलानी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, दिवंगत ससुर से किया ये वादा
Tuesday, Jan 06, 2026-03:34 PM (IST)
मुंबई. टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी के परिवार पर नए साल पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। एक्टर के ससुर और उनकी पत्नी नेहा के पिता का 1 जनवरी को निधन हो गया था, जिसके बाद से अभी भी उनका परिवार शोक में डूबा हुआ है। वहीं, अर्जुन अपने ससुर के बेहद क्लोज थे और उनकी मौत के गम से उबर नहीं पा रहे हैं। हाल ही ही में उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए उन्हें याद किया है।
अर्जुन बिजलानी ने अपने दिवंगत ससुर को याद करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे अपने परिवार और ससुर के साथ पोज देते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा,'ॐ शांति पापा। आप की बातें और सीख हमेशा हमारे साथ रहेंगी। नेहा और अयान का पूरा ध्यान रखूंगा चिंता मत करना। आपको हमेशा प्यार।'
बता दें अर्जुन बिजलानी के ससुर राकेश चंद्र स्वामी का 73 साल की उम्र में निधन हो गया था। रिपोर्ट के अनुसार, राकेश को अचानक स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन वो बच नहीं सके।
बता दें, अर्जुन बिजलानी साल के आखिर में अपनी फैमिली संग न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए दुबई गए हुए थे, लेकिन जैसे ही उन्हें ससुर की तबीयत के बारे में जानकारी मिली, वे वेकेशन छोड़ फौरन इंडिया लौट आए और उसके दूसरे ही दिन राकेश चंद्र का निधन हो गया, जिसने एक्टर और उनके पत्नी व बेटे को तोड़ दिया।
