रोशन प्रिंस की फिल्म Ranjha Refugee का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज
Saturday, Oct 06, 2018-02:08 AM (IST)

जालंधरः आगामी पंजाबी फिल्म Ranjha Refugee का कॉमेडी से भरपूर ट्रेलर रिलीज हो चुका है। Ranjha Refugee फिल्म में रोशन प्रिंस मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म 26 अक्टूबर 2018 को रिलीज होगी।
रांझा रिफ्यूजी फिल्म के पोस्टर में दिखती है फिल्म की झलक
बता दें हाल ही इस फिल्म के कुछ पोस्टर सामनें आए थे, जिसमें रोशन प्रिंस और सानवीं धीमान औऱ निशा बानो नजर आ रही थे। रिलीज होए पोस्टर में फिल्म के अंदर की कहानी की कुछ झलक भी दे रहे थे। किसी पोस्टर में रोशन सानवी के साथ नजर आ रहे थे और दूसरे पोस्टर में वह निशा बानो के साथ नजर आ रहे थे।