It''s A Boy: मां बनीं रुबिना बाजवा, गुरुपर्व पर घर गूंजी नन्हें शहजादे की किलकारी
Friday, Nov 15, 2024-04:56 PM (IST)
मुबंई: पंजाबी एक्ट्रेस रुबिना बाजवा के घर हाल ही में खुशियों ने दस्तक दी है। रुबिना बाजवा मां बन गई हैं। गुरुपर्व के दिन उन्होंने पति गुरबक्ष चहल संग पहले बच्चे का स्वागत किया। रुबिना बाजवा ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया। इस खुशखबरी को कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया। दोनों ने अपने बेबी बॉय का नाम 'गुरबक्ष वीर सिं' चहल जूनियर' रखा है। इस कपल के ये खबर सोशल मीडिया पर शेयर करते ही हर तरफ से इन्हें बधाइयां मिलने लगी।
कपल ने एक रील शेयर की है। रील के एक तरफ रुबीना अपने लाडले को सीने से लगाए नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ गुरबक्ष बेबी को सीने से लगाए दिख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा- '15 नवंबर 2024 को हमने अपने बेटे गुरबख्श ‘वीर’ सिंह चहल जूनियर का इस दुनिया में स्वागत किया है। शब्द उस एहसास को नहीं बयां कर सकते, जो हम इस पल में महसूस कर रहे हैं, लेकिन ये पल हमारे लिए भगवान का सबसे खूबसूरत आशीर्वाद है।
हम पहली बार माता-पिता बनने के इस सफर को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। हम हर एक पल को संजोने के लिए तैयार हैं। सभी की शुभकामनाओं के लिए हम आभारी हैं और सबसे बढ़कर भगवान का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमें एक स्वस्थ बेटा दिया है, जिसने हमारी फैमिली को पूरा किया है। #सतनाम वाहेगुरु।’
इससे पहले जुलाई में रुबिना और गुरबक्ष ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया था। उस वक्त रुबिना का बेबी बम्प दिखाते हुए एक तस्वीर शेयर की गई थी जिसमें लिखा था-'2024 वो साल बन गया है जिसने सब कुछ बदल दिया। रुबिना मेरी जान तुमने मुझे जन्मदिन का सबसे बेहतरीन तोहफा दिया है। रुबिना, तुम मेरी ताकत हो, मेरी साथी हो और अब तुम सबसे बेहतरीन मां बनने वाली हो।'
गौरतलब है कपल ने साल 2022 में एक दूसरे से शादी की थी। रुबिना बाजवा फेमस पंजाबी एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर नीरू बाजवा की बहन हैं।