टीवी रियलिटी शो ''पति पत्नी और पंगा'' को मिला विनर, रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला ने उठाई ट्रॉफी

Monday, Nov 17, 2025-10:41 AM (IST)

मुंबई. मुनव्वर फारुकी और सोनाली बेंद्रे द्वारा होस्ट किए गए कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' को इसका विनर मिल गया है। फेमस टीवी कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने इस शो की ट्रॉफी अपने नाम की है। 16 नवंबर, 2025 को रुबीना और अभिनव ने 'पति पत्नी और पंगा' का खिताब अपने नाम कर लिया है। शो के विनर बनने के बाद कपल ने अपनी खुशी भी जाहिर की।

PunjabKesari

 

विनर बनने पर जताई खुशी
कलर्स टीवी की टीम की तरफ से जारी एक बयान में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने मिलकर कहा, 'पति पत्नी और पंगा के साथ धमाल हमारे लिए जिंदगी की भागदौड़ के बिना साथ में समय बिताने का एक शानदार तरीका था। एक कपल के तौर पर हम बिल्कुल भी परफेक्ट नहीं हैं और हम दूसरे कपल्स के साथ, अपनी कमियों के बारे में बहुत खुलकर बात करते थे। यह ट्रॉफी जीतना बहुत खास है... यह दर्शकों से मिले प्यार और हर उस कपल के सपोर्टिव जज्बे का नतीजा है, जिसने इस सफर को इतना मजेदार बनाया। हम कलर्स और इस शो के मेकर्स को एक ऐसा स्पेस बनाने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। 


View this post on Instagram

A post shared by Pinkvilla Telly (@pinkvillatelly)

उन्होंने आगे कहा- सोनाली मैम और मुनव्वर का उनके प्यार, और गाइडेंस के लिए हम दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। दर्शकों का, हमें अपने परिवार की तरह प्यार करने के लिए धन्यवाद। अगर कोई एक चीज है जो हम उम्मीद करते हैं कि हमारा सफर लोगों को याद दिलाए, तो वह यह है: प्यार का मतलब सिर्फ परफेक्ट होना नहीं है, बल्कि एक-दूसरे को हर चीज से ऊपर रखना है, उन दिनों में भी जब यह सबसे मुश्किल लगता है।'


'पति पत्नी और पंगा' की जोड़ियां
बता दें, 'पति पत्नी और पंगा' शो में रुबीना और अभिनव के अलावा गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी, हिना खान-रॉकी जायसवाल, ईशा मालवीय-अभिषेक कुमार, अविका गोर-मिलिंद चांदवानी, सुदेश लहरी-ममता लहरी, स्वरा भास्कर-फहाद अहमद और गीता फोगट-पवन कुमार की जोड़ियां शामिल थी।

रुबीना और अभिनव की शादी और बच्चे
बता दें, रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला ने जून 2021 में शादी की और फिर दो साल बाद नवंबर 2023 में जुड़वां बेटियों का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने जीवा और एधा रखा है।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News