बेटियों से दूर पति के साथ रुबीना ने मनाया अपना 38वां बर्थडे, बॉस लेडी बन काटे केक, अभिनव संग किया झूमकर डांस
Thursday, Aug 28, 2025-01:29 PM (IST)

मुंबई. टेलीविज़न इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 14' की विनर रह चुकीं रुबीना दिलैक ने 26 अगस्त को अपना 38वां जन्मदिन मनाया। अपने इस खास मौके की तस्वीरें और वीडियोज उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें उनका खुशनुमा अंदाज़ फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
बेटियों से दूर रहकर किया जन्मदिन सेलिब्रेट
इस बार रुबीना ने अपन जुड़वां बेटियों के साथ नहीं, बल्कि उनसे दूर पति संग बर्थडे सेलिब्रेट किया। रुबीना की दोनों बच्चियां हिमाचल प्रदेश में हैं और एक्ट्रेस मुंबई में अपने वर्क कमिटमेंट्स के चलते उनसे दूर थीं। ऐसे में उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए अपनी बेटियों से बातचीत की और उनका प्यार महसूस किया।
वहीं, अभिनव शुक्ला ने अपनी पत्नी के बर्थडे को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फोटोज और वीडियो में दोनों एक साथ केक काटते नजर आ रहे हैं। अभिनव कैमरे से पूरे मोमेंट को कैद कर रहे थे और रुबीना के चेहरे उनकी खुशी पर साफ झलक रही थी। वह कैंडल्स बुझाते और फुलझड़ियों के बीच चहकते हुए नजर आईं।
रुबीना ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने पति के साथ डांस करती दिख रही हैं। दोनों के मूव्ज़ और एनर्जी एक-दूसरे से पूरी तरह मेल खा रहे थे। इस रोमांटिक डांस सेशन ने उनके बर्थडे को और भी खास बना दिया। फैंस को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है।
एक अन्य वीडियो में रुबीना फॉर्मल सूट, गोल्डन ज्वेलरी और स्टाइलिश ग्लासेज़ में नजर आईं। इस आउटफिट में वह पूरी तरह से ‘बॉस लेडी’ लुक में नजर आईं। उनके सामने पांच केक रखे हुए हैं और सभी पर 'Boss Lady' लिखा है।
केक कटिंग के दौरान रुबीना ने सबसे पहले अभिनव को केक खिलाया। यह छोटा सा लेकिन बेहद प्यारा इशारा फैंस के दिल को छू गया। इसके बाद उन्होंने कैमरे की ओर देखकर थैंक्यू कहा और सभी का आभार जताया।
वर्क फ्रंट पर रुबीना दिलैक
बता दें, इन दिनों रुबीना और अभिनव कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में साथ नजर आ रहे हैं। शूटिंग की व्यस्तता के चलते वह अपने बच्चों के पास नहीं जा सकीं।