रोशनी सहोता का दिखा बोल्ड अवतार, देखे तस्वीरें

Friday, Apr 07, 2017-03:36 PM (IST)

मुंबई: कलर्स टीवी की एक्ट्रैस और शक्ति अस्तित्व के एहसास की (shakti astitva ke ehsaas ki) की '​​सौम्या' यानि रुबीना दिलाइक ने अपनी बिकनी तस्वीरों को लेकर लाइमलाइट में आ गई। अब इस बार स्क्रीन पर उनकी छोटी बहन का किरदार निभाने वाली रोशनी सहोटा ( Roshni Sahota) ने पहली बार अपने इस बोल्ड अंदाज दिखाया है ।

PunjabKesari, रोशनी सहोटा इमेज,Roshni Sahota image

रोशनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खूबसूरत और तस्वीर पोस्ट की है। कई लोग सोच रहे थे कि एक्ट्रेस अपने को-स्टार रुबीना दिलाइक की कॉपी करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन स्पॉटबॉय से बात करते हुए रोशनी ने कहा, "मुझे नहीं पता है कि आप मुझसे यह क्यों पूछ रहे हैं मैंने एक कमेंट पढ़ा जहां कोई लिख रहा है, मैं अपने को-स्टार रुबीना दिलाइक को कॉपी करने की कोशिश कर रही हूं लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। मुझे इस तरह की बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करने की इच्छा हुई तो मैंने मैंने किया. इसका मतलब यह नहीं है कि मैं किसी को कॉपी कर रही हूं।"

PunjabKesari, रोशनी सहोटा इमेज,Roshni Sahota image

PunjabKesari, रोशनी सहोटा इमेज,Roshni Sahota image

 

 

 


Neha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News