सौतेली बेटी पर रुपाली गांगुली ने ठोका था 50 करोड़ की मानहानि का केस, अब ईशा वर्मा ने तोड़ी चुप्पी
Friday, Nov 15, 2024-03:16 PM (IST)
मुंबई: 'अनुपमा' एक्ट्रेस रूपाली गांगुली बीते काफी समय से पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल ईशा वर्मा ने अपने पिता अश्विन वर्मा और सौतेली मां रूपाली गांगुली पर गंभीर आरोप लगाए थे। ईशा ने रुपाली पर अश्विन की पहली पत्नी के होते हुए रिलेशनशिप में रहने के आरोप लगाए थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रूपाली ने मुंबई में उनकी मां के साथ मारपीट की थी। इन सब आरोपों को लेकर रुपाली ने अपनी सौतेली बेटी ईशा वर्मा को मानहानि का नोटिस भेजा था।
इसके साथ ही उन्होंने कथित रूप से बदनाम करने के लिए 50 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग भी की थी। रूपाली गांगुली द्वारा मानहानि नोटिस भेजे जाने के बाद सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने अपने सोशल मीडिया से अनुपमा एक्ट्रेस से जुड़े पोस्ट हटा दिए हैं। वहीं उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट कर लिया था। अब 50 करोड़ का मानहानि का नोटिस मिलने के बाद ईशा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने फॉलोअर्स के साथ एक वीडियो मैसेज शेयर करते कहा-'सभी को हाय। यहां ईशा है मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि इतने काइंड, सपोर्ट करने के लिए थैंक्यू कहना चाहती हूं। यही तो मेरी दुनिया है और मैं बस अपने लिए थोड़ी देर के लिए प्राइवेट होने जा रहा हूं और हम बस यहां से मूव ऑन कर रहे हैं।'
ईशा ने आगे कहा-'और सभी को याद दिला दूं कि मैं अमेरिका में हूं इसलिए यहां चीजें थोड़ी अलग हैं और हम ज्यादा प्रोटेक्टडे हैं और जो कुछ भी है, मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि ये कम्यूनिटी जो हम बना रहे हैं वह बहुत सुंदर है और मैं हर किसी की प्रोफाइल देख रही हूं।वहां बहुत ज्यादा एनर्जी है और अगर आप निगेटिव होने जा रहे हैं, तो मैं बस आपको ब्लॉक कर दूंगी या हटा दूंगा, बस आपको बता रही हूं लेकिन बहुत सारा प्यार भेज रही हूं। आप लोगों को खुद पर बहुत गर्व होना चाहिए।आप इनक्रेडिबल हो।'
बता दें कि ईशा वर्मा रूपाली गांगुली के पति अश्विन वर्मा और उनकी पहली पत्नी सपना वर्मा की बेटी हैं। ईशा फिलहाल यूएसए में रहती है।अश्विन और सपना की 1997 में शादी हुई थी और 2008 में ये अलग हो गए थे। अश्विन ने बाद में 2013 में रूपाली गांगुली से शादी की कपल एक बेटा है जिसका नाम रुद्रांश है।