ICU में एडमिट पाक एक्ट्रेस Saba Qamar, शूटिंग के दौरान हो गईं थी बेहोश

Saturday, Aug 02, 2025-11:49 AM (IST)

मुंबई: पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर की हेल्थ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस की अचानक तबीयत खराब हो गई है जिसके बाद उन्हें रावलपिंडी के हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। पाक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जाता है कि एक्ट्रेस एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। इस दौरान अचानक ही वह बेहोश हो गईं। उनकी टीम ने मौके पर सबा कमर को अस्पताल में भर्ती कराया जिसके बाद उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया था।

PunjabKesari


सबा कमर ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें अस्पताल के बेड पर देखा जा सकता है। इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने लिखा- ‘मेरे प्यारे फैंस, आप सभी के प्यार, चिंता और प्रार्थनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं बिल्कुल ठीक हूं।

 

PunjabKesari

बस थाेड़ा रुका हुआ था लेकिन अब मैं लौट चुकी हूं जैसे कहीं गई ही नहीं थी। + और अंदाजा लगाओ क्या? तुम मेरे साथ फंस गए हो… हमेशा के लिए। मैं कहीं नहीं जा रही इसलिए और काम, और पागलपन, और ज्यादा मेरे लिए तैयार हो जाओ। प्यार से हग और खूब सारी शाइनिंग। हमेशा प्यार करती हूं।’

PunjabKesari


एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर की हालत काफी गंभीर हो गई थी। जिसके चलते डॉक्टरों ने उन्हें ICU में शिफ्ट किया। एक्ट्रेस की एंजियोग्राफी की गई है। ये भी बताया जाता है कि अगर वक्त पर एक्ट्रेस को इलाज नहीं मिलता तो उनकी हालत और गंभीर हो सकती थी।

खैर सबा कमर को फिलहाल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्यादा तनाव और थकान की वजह से सबा कमर की हालत अचानक बिगड़ी थी। करीबी सूत्रों ने कथित तौर पर कहा है कि एक्ट्रेस किसी प्रोजेक्ट पर लगातार काम कर रही थीं। ज्यादा स्ट्रेस लेने की वजह से उनकी हालत बिगड़ी है। फिलहाल डॉक्टरों ने सबा को आराम करने की सलाह दी है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News