दूसरी बार दूल्हा बने ''स्टाइल'' एक्टर: प्यार के महीने 26 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग बुर्ज खलीफा में रचाई शादी

Friday, Feb 14, 2025-04:44 PM (IST)

मुंबई: फिल्म स्टाइल एक्टर और बिजनेसमैन साहिल खान दूसरी बार दूल्हा बन गए हैं। साहिल खान ने एक बार फिर अपने जीवन के प्यार, मिलीना एलेक्ज़ांड्रा से 9 फरवरी 2025 को शादी कर ली। कपल ने दुबई में बुर्ज खलीफा में लैविश वेडिंग की। इस खुशखबरी को एक्टर ने वेलनेटाइन के खास दिन पर फैंस के साथ शेयर किया। कपल ने क्रिश्नचन वेडिंग की हैं। 

PunjabKesari

साहिल की पत्नी मिलीना को व्हाइट वेडिंग गाउन में देखा गया जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। अपने जीवन के सबसे खास दिन के लिए, मिलीना ने ग्रेस और एलीगेंस से भरपूर लुक अपनाया, जिससे उन्होंने एक शानदार स्टाइल स्टेटमेंट बनाया।  उनकी शानदार वेडिंग गाउन में टेलर्ड वेल, नेट मेश और फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी थी।

PunjabKesari

यह फुल स्लीव्स वाला खूबसूरत गाउन सैटिन और सिल्क के मेल से बना था जिसमें मिलीना बेहद ग्लैमरस और एलीगेंट लग रही थीं। मिलीना का ब्राइडल मेकअप एकदम सिंपल और एलिगेंट था। उन्होंने अपने बालों को हल्का कर्ल कर ढीला बांधा।

PunjabKesari

 

रेड लिपशेड और आंखों को कोहली से उभारकर अपने लुक को परफेक्ट टच दिया। अपने लुक को रॉयल बनाने के लिए हसीना ने डायमंड जैसा दिखने वाला क्राउन और एक छोटा पेंडेंट पहना था।

PunjabKesari

साहिल के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर में मिलीना, साहिल की बाहों में खोई हुई नजर आईं जो उनके प्यार और खूबसूरत बॉन्ड को दर्शाता है।

बता दें कि साहिल ने बीते साल फरवरी में बैलारुस की  मिलीना संग रूस में लीगल वेडिंग की थी। दोनों की एज में 26 साल का डिफ्रेंस हैं। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News