सैयामी खेर ने शूटिंग से लिया ब्रेक, फिल्मों से दूर अब इस तरफ करेंगी फोक्स
Thursday, May 15, 2025-05:49 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सैयामी खेर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस ने मायानगरी की भागदौड़ और शूटिंग से ब्रेक ले लिया और ब्रेक लेने के बाद वह नासिक पहुंच गई है। वह अंतरराष्ट्रीय मुकाबले आयरनमैन ट्रायथलॉन में हिस्सा लेने जा रही हैं, जिसकी गंभीर तैयारी कर रही हैं। ऐसे में शूटिंग से ब्रेक के बाद अब सैयामी पूरी तरह ट्रायथलॉन पर फोक्स करेंगी।
नासिक लौटने और अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए सैयामी ने कहा, "मैं एक नई साउथ फिल्म की शूटिंग कर रही थी (जिसका अभी ऐलान नहीं हुआ है) और आईपीएल के दौरान क्रिकबज़ पर भी व्यस्त थी। मुझे एक ब्रेक की ज़रूरत थी, आराम के लिए नहीं, बल्कि अपनी आयरनमैन की तैयारी को पूरा ध्यान देने के लिए।
उन्होंने कहा- मेरा अगला आयरनमैन 70.3 रेस, जो यूरोपियन चैंपियनशिप है, स्वीडन में है और अब वह सिर्फ दो महीने दूर है। मुझे पता था कि यह रेस पिछली बार से कहीं ज़्यादा कठिन होने वाली है। इसका ट्रैक, चढ़ाई, सबकुछ बहुत अलग है। नासिक आकर मुझे एहसास हुआ कि मुझे कितनी ज्यादा मेहनत करनी है। झील में तैराकी करना, पहाड़ियों पर साइक्लिंग और लंबी दौड़, ये सब मुझे अपनी सीमाएं दिखा रही हैं। मैं हर दिन 4 घंटे से ज्यादा की ट्रेनिंग कर रही हूं, ये बहुत थका देने वाला है लेकिन बेहद फायदेमंद भी। मैं पूरी आयरनमैन रेस के बारे में सोचने से पहले एक और हाफ ट्रायथलॉन करना चाहती थी। उम्मीद कर रही हूं कि सब अच्छा हो!"
बता दें, सैयामी खेर ने साल 2024 में आयरनमैन ट्रायथलॉन में पहली बार हिस्सा लिया था और आधी मैराथन पूरी कर इतिहास रचा था। अब वह लगातार दूसरे साल भी इसमें हिस्सा लेने जा रही हैं।