''आजकल सितारों को घमंड हो गया..अब कुमार विश्वास ने दिलजीत को लिया आड़े हाथ, कहा- जब हमारे सिपाही तिरंगे में लिपटकर घर आते..

Tuesday, Jul 01, 2025-12:23 PM (IST)

मुंबई.  एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर बुरी तरह विवादों में घिरे हुए हैं। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम करने को लेकर उनका जमकर विरोध किया जा रहा है। अब तक कई सेलिब्रेटीज और यूजर्स उन को अपने निशाने में ले चुके हैं। इसी कड़ी में हाल ही में जाने-माने कवि और पूर्व राजनेता कुमार विश्वास ने भी दिलजीत दोसांझ को अपने निशाने पर लिया है। उन्होंने एक मंच पर दिलजीत की नई फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी बेबाक राय रखी। 

कुमार विश्वास ने सीधा सवाल उठाया कि जब हमारा देश मुश्किलों का सामना कर रहा है, तो ऐसे हालात में पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करना कितना सही है। 


कुमार विश्वास ने अपनी बात रखते हुए कहा, "मेरा कहना ये है कि अगर मैं प्यार की बातें करूं, और आप एक कलाकार होकर मेरे देश, मेरे सैनिकों और मेरी सरकार के खिलाफ नफरत भरी बातें करें, तो फिर ऐसी शांति की उम्मीद का कबूतर आप हमारे दरवाज़े पर मत भेजिए।" 

PunjabKesari

 


उन्होंने कहा कि अगर एक तरफ से दुश्मनी है, तो दूसरी तरफ से दोस्ती का हाथ बढ़ाना बिल्कुल गलत है। ये जो आजकल सितारों को घमंड हो गया है कि 'मेरा क्या है? मैं तो कुछ भी कर लूंगा।' ये बहुत गलत बात है। आखिर तुम्हें किसने इतना बड़ा बनाया है? मेरी जिम्मेदारी उन लोगों के प्रति है जो टिकट लेकर मुझे देखने आते हैं।

 

विश्वास ने आगे भावुक होते हुए कहा कि जब हमारे सिपाही तिरंगे में लिपटकर घर वापस आ रहे हैं और ऐसे में आप उस पाकिस्तानी कलाकार के साथ फिल्म बनाने या गाना गाने की बात कर रहे हैं जो हमारे सैनिकों का मज़ाक उड़ाती है?"


आखिर में कवि ने दिलजीत से कहा, "हुज़ूर, मैं ज़रूर आपके लिए गाना गाऊंगा और लिखूंगा भी, लेकिन आपको भी यह कहना होगा कि ये जंग बेकार है, क्योंकि आपको अच्छी तरह पता है कि इसे कौन शुरू करता है और कौन खत्म करता है।" 


बता दें, दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' का ट्रेलर 22 जून को आया था और उसके बाद से ही यह फिल्म विवादों में घिर गई। हानिया आमिर के फिल्म में होने की वजह से फिल्म का खूब विरोध हुआ और इसे बॉयकॉट करने की मांग उठने लगी। अब यह फिल्म इंडिया में न रिलीज होकर विदेशी स्क्रीनों पर हुई है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News