बड़े नेक दिल वाले हैं सलमान खान, वांटेड की शूटिंग के दौरान हेल्पर्स को गिफ्ट की थीं 35 साड़ियां

Wednesday, Dec 25, 2024-06:19 PM (IST)

मुंबई. सुपरस्टार सलमान खान अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी दरियादिली और दूसरों की मदद के लिए भी जाने जाते हैं। वो कई दफा जरूरमंदों की मदद कर चुके हैं। इसका एक उदाहरण तब देखने को मिला था, जब वांटेड फिल्म के सेट पर सलमान खान ने काम करने वाली हेल्पर्स को साड़ियां गिफ्ट की थीं।

 

साल 2009 में सलमान खान, प्रभु देवा की एक्शन फिल्म वांटेड की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान भाईजान ने अपनी दयालुता दिखााई थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान चार महिला सफाईकर्मियों ने उनसे साड़ियाँ मांगी। सलमान ने उनसे पूछा कि वहां कुल कितनी महिला सफाईकर्मी हैं और तुरंत एक आदमी को 35 साड़ियां खरीदने के लिए भेज दिया। बाद में उन्होंने सभी सफाईकर्मियों को ये साड़ियां तोहफे में दीं। सलमान खान का यह नेक कदम उनके दयालु स्वभाव और बड़े दिल को दिखाता है, जो हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं।  

वहीं, सलमान खान की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो उनकी सिकंदर फिल्म ईद 2025 में रिलीज होगी। फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और एआर मुरुगडोस द्वारा डायरेक्टेड है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News