''बैटल ऑफ गलवान'' की शूटिंग के बीच लद्दाख के उपराज्यपाल से मिले सलमान खान, सामने आई मुलाकात की तस्वीरें

Sunday, Sep 14, 2025-12:13 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग को लेकर चर्चा हैं, जिसे वो इस वक्त लद्दाख में शूट कर रहे हैं। वहीं, फिल्म की शूटिंग के बीच बीते शनिवार सलमान खान ने लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से मुलाकात की। कविंदर गुप्ता से सलमान की मुलाकात की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। 

PunjabKesari

राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार, उपराज्यपाल और उनकी पत्नी ने सलमान खान का पारंपरिक 'खातक' और 'थंगका' भेंट कर स्वागत किया। प्रवक्ता ने बताया कि उपराज्यपाल ने भारतीय सिनेमा में सलमान के योगदान और उनके सामाजिक कार्यों की सराहना की।

PunjabKesari

उपराज्यपाल और सलमान खान के बीच हुई मुलाकात में लद्दाख को एक विशिष्ट पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने पर भी चर्चा हुई। इस मुलाकात को क्षेत्र को बड़े स्तर पर बॉलीवुड से जोड़ने का अवसर बताया जा रहा है।

 


   
उपराज्यपाल ने बताया कि प्रशासन साहसिक पर्यटन, फिल्म शूटिंग और पर्यावरण अनुकूल पर्यटन जैसे क्षेत्रों में लद्दाख की पर्यटन क्षमता को मजबूत करने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि लद्दाख के प्राकृतिक नजारे हमेशा से फिल्मकारों को लुभाते करते रहे हैं।


इस दौरान सलमान खान ने केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और स्थानीय लोगों के आतिथ्य की प्रशंसा की। उन्होंने क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता की भी सराहना की।

बता दें, लद्दाख में होने के कारण सलमान खान 'बिग बॉस 19' वीकेंड का वार भी होस्ट नहीं कर सके।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News