83 की उम्र में सलमान खान की मां का मेकओवर, सोशल मीडिया पर छाया सलमा का ग्लैमरस लुक
Sunday, Nov 02, 2025-04:11 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खानकी मां सलमा खान इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वजह है उनका बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट लुक, जो उनके बेटे के कपड़ों के ब्रांड ‘बीइंग ह्यूमन ’ के नए कलेक्शन लॉन्च के दौरान सामने आया।

‘बीइंग ह्यूमन’ का नया कलेक्शन लॉन्च
हाल ही में सलमान खान के क्लोदिंग ब्रांड ‘बीइंग ह्यूमन’ ने अपना नया फैशन कलेक्शन लॉन्च किया है। इस कलेक्शन में बच्चों से लेकर बड़ों तक- हर उम्र के लोगों के लिए स्टाइलिश आउटफिट्स शामिल किए गए हैं।
ब्रांड के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर नए कलेक्शन की तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिनमें सलमान खान के पूरे परिवार ने हिस्सा लिया है। खान फैमिली का यह फोटोशूट फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
लॉन्च के मौके पर सलमान खान की मां सलमा खान का लुक सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला रहा। उन्होंने अपने लिए बेहद क्लासी और ग्रेसफुल आउटफिट चुना। हल्के रंग का ट्रेडिशनल ड्रेस, जिसे उन्होंने सिंपल मेकअप और एलिगेंट एक्सेसरीज के साथ कैरी किया। उनकी स्माइल और सादगी ने तस्वीरों को और खास बना दिया। जैसे ही यह फोटोज सोशल मीडिया पर अपलोड हुईं, फैंस सलमा खान के एलीगेंट स्टाइल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
