'कोई फर्क नहीं पड़ता...किसी की धमकियों से नहीं डरते सलमान खान, बोले- 'जो जब होना, वो होगा'
Tuesday, Mar 21, 2023-11:06 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार सलमान खान काफी समय से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की रडार पर है। लॉरेंस कई सालों से भाईजान को जान से मारने की ताक बनाए बैठा है। हालांकि, वह एक्टर को मिली सिक्योरिटी की वजह से वह अपने मुकाम को अंजाम देने में असफल रहता है। अभी कुछ दिनों पहले भी लॉरेंस ने कहा था कि वह सलमान खान की सिक्योरिटी हटते ही उसे जान से मार देगा। वहीं, करीबियों की मानें तो सलमान को किसी धमकी से कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्हें जिंदगी को खुलकर जीना पसंद है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान के करीबी ने बताया कि एक्टर को इन धमकियों से कोई फर्क नहीं पड़ता। सलमान इस धमकी को बेहद ही नॉर्मल तरीके से ले रहे हैं या शायद एक्टिंग कर रहे हैं ताकि उनके पेरेंट्स को परेशानी ना हो। हम साथ साथ हैं तरीके से रह रही इस फैमिली की खास बात ही यही है कि कोई भी इस डर को चेहरे पर नहीं आने दे रहा है। सलमान के पापा सलीम खान भी बेहद शांत दिख रहे हैं, लेकिन पूरे परिवार को पता है कि सलीम साब रातों को सो नहीं पा रहे हैं।
करीबी की मानें तो सलमान इस कड़ी सुरक्षा के भी खिलाफ थे। करीबी ने कहा- ''सलमान को लगता है कि ऐसे करने से आप उस धमकी देने वाले को और अटेंशन दे रहे हो, जितना आप डर कर सुरक्षा का घेरा बढ़ाओगे, उतना वो अपने प्लान में सक्सेसफुल होगा। इसके अलावा, सलमान हमेशा खुलकर जीने में विश्वास रखते हैं। वो कहते हैं- जो जब होना होगा, तब होगा, लेकिन फैमिली प्रेशर की वजह से उन्होंने अपने सारे बाहरी प्लान्स कैंसिल कर दिए हैं। लेकिन उनकी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान, जो ईद पर रिलीज होनी है, उसके काम के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।''
बता दें, जेल में कैद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को कई बार धमकी भरे मैसेज दे चुके हैं। वहीं हाल ही में भाईजान के मैनेजर को एक ई-मेल आया, जिसमें गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से बात करने को कहा गया। इस दौरान धमकी दी गई कि अगर एक्टर ने बात नहीं की तो बड़ा झटका दिया जाएगा। मैनेजर ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में की, जिसके बाद सलमान खान के बांद्रा में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कड़ी सुरक्षा तैनात कर दी गई।