Y+ सिक्योरिटी के साथ देर रात साइकिलिंग पर निकले सलमान खान, 60 के एक्टर की एनर्जी और फिटनेस हैरान रह गए फैंस

Sunday, Dec 28, 2025-04:02 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के 'दबंग' एक्टर सलमान खान ने शनिवार, 27 दिसंबर 2025 को अपना 60वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर उन्हें देश-विदेश से फैंस, दोस्तों और फिल्मी हस्तियों की ओर से ढेरों शुभकामनाएं मिलीं। सोशल मीडिया से लेकर उनके पनवेल स्थित फार्महाउस तक, हर जगह भाईजान के जन्मदिन की धूम देखने को मिली। इसी बीच सलमान खान का फार्महाउस की साइड से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह ऊबड़-खाबड़ सड़क पर तेज रफ्तार में साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं। 60 साल की उम्र में भी उनकी एनर्जी और फिटनेस देखकर लोग हैरान रह गए।

PunjabKesari

बर्थडे पर सलमान खान ने दिखाई फिटनेस की झलक

 पनवेल फार्महाउस से सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान पूरे आत्मविश्वास के साथ साइकिल चलाते दिख रहे हैं। उनके आगे-पीछे कड़ी सिक्योरिटी दिख रही है, जबकि पैपराजी भी उन्हें कैमरे में कैद करने के लिए दौड़ते दिखते हैं। सुपरस्टार का यह बेफिक्र और एनर्जेटिक अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

तेज रफ्तार, कड़ी सुरक्षा और दबंग स्वैग

वीडियो में सलमान खान सबसे आगे साइकिल चलाते हुए नजर आते हैं और उनके चारों ओर सिक्योरिटी टीम मौजूद रहती है। खराब रास्ते के बावजूद जिस सहजता और रफ्तार से वह साइकिलिंग कर रहे हैं, उसने लोगों को चौंका दिया है। 60 की उम्र में भी उनकी फिटनेस और स्वैग देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। यह वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

 

फैंस ने लुटाया प्यार

सलमान खान के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने लिखा, “60 की उम्र में भी 26 वाला जोश, गजब की फिटनेस है,” तो किसी ने कमेंट किया, “भाई तो भाई हैं… लव यू भाईजान।” 
  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News