सलमान खान की ''बैटल ऑफ गलवान'' अब ईद 2026 पर नहीं होगी रिलीज, जानिए क्या है मेकर्स की नई प्लानिंग
Wednesday, Jul 16, 2025-04:33 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर देशभक्ति से लबरेज फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर रिलीज किया गया, जिसने दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है। लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि यह फिल्म ईद 2026 पर रिलीज नहीं होगी।
ईद पर नहीं आएगी सलमान की फिल्म
सूत्रों के अनुसार, फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को ईद 2026 पर रिलीज करने की योजना को फिलहाल टाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि 19 मार्च 2026 को पहले से ही तीन बड़ी फिल्मों की रिलीज तय है — यश की ‘Toxic’, ‘धमाल 4’, और संजय लीला भंसाली की ‘Love and War’, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल नजर आने वाले हैं। हालांकि ‘Love and War’ की रिलीज को लेकर अभी कुछ अनिश्चितता है, लेकिन अन्य दो फिल्मों की पुष्टि हो चुकी है। इसी टकराव से बचने के लिए सलमान खान और फिल्म के मेकर्स ने ईद की बजाय किसी और तारीख पर फिल्म रिलीज करने का फैसला किया है।
दो संभावित रिलीज डेट्स — जनवरी या जून 2026
फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, फिलहाल दो महीनों को संभावित रिलीज टाइमफ्रेम के तौर पर देखा जा रहा है — जनवरी और जून 2026। जनवरी के पहले हफ्ते में फिल्म रिलीज की पूरी संभावना है, बशर्ते शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन समय पर पूरे हो जाएं। बताया जा रहा है कि फिल्म का शूटिंग शेड्यूल लगभग 55 से 60 दिनों का रखा गया है। अगर तकनीकी काम में ज्यादा समय लगता है, तो फिल्म को जून में रिलीज किया जा सकता है।
क्यों नहीं होगी Eid al-Adha पर भी रिलीज?
ईद-उल-अधा 2026 में 27 मई को आने वाली है, लेकिन इस दौरान IPL का सीजन भी अपने अंतिम चरण में होगा, जो 31 मई 2026 को समाप्त होगा। ऐसे में ‘Battle of Galwan’ को इस त्योहार पर रिलीज करना मेकर्स के लिए जोखिम भरा माना जा रहा है। सूत्रों का मानना है कि सलमान खान जैसे सुपरस्टार को किसी त्योहार या छुट्टी की ज़रूरत नहीं है — उनकी फिल्मों को देखने के लिए फैंस वैसे भी सिनेमाघरों का रुख करते हैं। यही वजह है कि फिल्म को सामान्य रिलीज विंडो में ही लाने की योजना बन रही है।
क्या होगी फिल्म की कहानी?
‘Battle of Galwan’ के नाम से ही साफ है कि फिल्म गलवान घाटी में हुए भारत-चीन सैन्य संघर्ष पर आधारित होगी। हालांकि कहानी के बारे में आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह एक इमोशनल और देशभक्ति से भरपूर वॉर ड्रामा होगी।