Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में होगी शहनाज के भाई की एंट्री ! सीक्रेट रूम से वायरल हुई Shehbaz Badesha की तस्वीर
Tuesday, Aug 26, 2025-02:39 PM (IST)

मुंबई: 'बिग बॉस 19' शुरू हो चुका है। इस बार 'बिग बॉस' ने भले ही कंटेस्टेंट्स से जुड़ी सारी डोर काट दी हैं। फिर भी वो ऑडियंस को हैरान करने में कामयाब हो रहे हैं। पहले ही दिन 'बिग बॉस' ने एक कंटेस्टेंट को आपसी सहमति से एलिमिनेट कर दिया हालांकि फरहाना भट्ट शो से आउट नहीं हुईं बल्कि सीक्रेट रूम में भेजा गया।
अब ऐसा लग रहा है कि ये सीक्रेट रूम और भी कई राज छुपाए हुए है।दरअसल, अब इस सीक्रेट रूम से फरहाना भट्ट के अलावा एक और कंटेस्टेंट है।सोशल मीडिया पर अब एक तस्वीर वायरल हो रहा है जो शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा की है।
ये वायरल फोटो देखकर आप भी चौंक जाएंगे क्योंकि इसमें शहबाज बदेशा ‘बिग बॉस’ के घर में दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को देखकर अब फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि शहबाज बदेशा की जल्द ही ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री होने वाली है।
क्या है शहबाज की सीक्रेट रूम वाली फोटो की सच्चाई
हालांकि सच कुछ लोगों का दिल तोड़ सकता है। दरअसल,शहबाज बदेशा फिलहाल किसी सीक्रेट रूम में नहीं हैं और उनकी 'बिग बॉस 19' में एंट्री नहीं होगी। जो फोटो वायरल हो रही है वो खुद इस बात का सबूत है कि अभी शहबाज बदेशा बीबी हाउस का हिस्सा नहीं हैं। अगर आप ध्यान से फोटो देखेंग, तो आपको पता चलेगा कि इसमें शहबाज उन्हीं कपड़ों में नजर आ रहे हैं जो उन्होंने ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में पहने थे। Fmks साथ ही सीक्रेट रूम में जो टीवी चल रहा है, उसमें सलमान खान भी पुराने कपड़ों में दिख रहे हैं।इससे साबित होता है कि ये तस्वीर पुरानी है और एंट्री से पहले शहबाज को उस रूम में बिठाया गया होगा यानी उनकी शो में एंट्री की खबर झूठी है।