IIFA 2023 में अर्पिता के साथ थिरकते दिखे सलमान, भाई-बहन की जबरदस्त बॉन्डिंग ने जीत लिया सबका दिल
Sunday, May 28, 2023-03:35 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अबू धाबी में आईफा 2023 अटेंड करने पहुंचे हुए हैं, जहां वह स्टार्स से सजे इवेंट को जमकर एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच अवॉर्ड फंक्शन से एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बहन अर्पिता खान के साथ खूब थिरकते नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सलमान खान ने यह वीडियो खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर 'सौदा खरा-खरा' गाने पर बहन अर्पिता के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं। अर्पिता खान आगे खड़ी हैं और पीछे खड़े सलमान खान उनके हाथों को पकड़कर गाने को एंजॉय कर रहे हैं। इस दौरान अर्पिता बेहद खुश नजर आ रही हैं।
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भाई-बहन की बॉन्डिंग को खूब पसंद कर रहे हैं।
वहीं, सलमान खान के काम की बात करें तो एक्टर जल्द ही फिल्म 'टाइगर 3' में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगे। ये फिल्म दीवाली, 2023 पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।