Video: सलमान ने भरी भीड़ में बॉडीगार्ड को जड़ा थप्पड़, बच्चे के साथ किया था दुर्व्यवहार

Wednesday, Jun 05, 2019-07:00 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की स्टारर फिल्म  'भारत ' आज रिलीज हो गई है। इसी बीच अब उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें उन्होंने एक सिक्योरिटी गार्ड को थप्पड़ मार दिया है। सलमान ने एक बच्चे के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद सिक्योरिटी गार्ड को थप्पड़ जड़ा है। इतना ही नहीं सिक्योरिटी गार्ड को थप्पड़ मारते हुए दबंग खान की वीडियो भी सामने आ गया है।

PunjabKesari, सलमान खान इमेज, सलमान खान फोटो, सलमान खान पिक्चर, 

दरअसल, यह घटना बीती रात भारत के प्रीमियर के दौरान की है। खबरों के मुताबिक सलमान को देखने के लिए PVR Phoenix में भारी भीड़ जुट गई थी, जिसमें एक बच्चा बुरी तरह से फंस गया था। जब सलमान ने अपने बॉर्डीगार्ड को उस बच्चे का बचाने की बजाय धकेलते देखा तो तुरंत उसे थप्पड़ जड़ दिया। 

PunjabKesari, सलमान खान इमेज, सलमान खान फोटो, सलमान खान पिक्चर, 

बता दें कि सलमान को बच्चों से कितना प्यार है ये किसी से छुपा नहीं है। बच्चों को खुश रखने और उनके साथ खेलने के लिए सलमान हमेशा आगे रहे हैं। उन्हें बच्चे इतने पसंद है कि उन्होंने यहा तक कह दिया है कि वो शादी करेंगे तो सिर्फ बच्चों के लिए करेंगे। जब भी कोई बच्चा सलमान को प्यार से देखता है, तो सलमान उनसे दूर बिना रह नहीं पाते। ऐसे में किसी बच्चे के साथ ऐसा होते हुए उनसे देखा गया जिसके बाद उन्होंने गुस्से के साथ थप्पड़ जड़ दिया। उनके थप्पड़ के जवाब है कि वो इस तरह की बदतमीजी वह कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। 
 


Neha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News