जल्द गैलेक्सी अपार्टमेंट को गुडबाय कहेंगे सलमान! अब ये होगा भाईजान का नया आशीयाना

Saturday, Oct 12, 2019-09:14 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान जल्द ही अपने पुराने घर यानि गैलेक्सी अपार्टमेंट को छोड़ दूसरी जगह शिफ्ट हो सकते हैं। उनका नया घर बांद्रा के चिंबई में बन रहा है और यहां काम भी शुरू हो चुका है।

PunjabKesari, Salman Khan image, Salman Khan photo,  Salman Khan picture

मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान को हाल ही में बांद्रा के चिंबई इलाके में देखा गया था। यहां वह साइट का जायजा लेने आए थे। भाईजान पिछले काफी दिनों से अपने लिए एक अच्छी जगह तलाश कर रहे थे।

PunjabKesari, Salman Khan image, Salman Khan photo,  Salman Khan picture

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पिता सलीम और मां सलमा खान ने साल 2011 में 4,000 स्कवायर फीट प्रॉपर्टी खरीदी थी। इस प्रॉपर्टी की कीमत करीब 14.4 करोड़ रुपए हैं। उन्होंने बीएमसी में जो नक्शा पास होने के लिए जमा करवाया है उसके मुताबिक सलमान और उनका परिवार यहां पर ग्राउंड प्लस फाइव स्टोरी बिल्डिंग बनाना चाहता है। 

PunjabKesari, Salman Khan image, Salman Khan photo,  Salman Khan picture

कैसा होगा नया आशीयाना

नक्शे में बीएमसी से जो इजाजत मांगी गई उसमें यह बताया गया है कि ग्राउंड फ्लोर पर फैमिली रूम, पैंट्री और एंट्रेंस लॉबी होगी। ऊपर की पांच मंजिलों में हर फ्लोर पर दो बेडरूम होंगे। दो बेसमेंट में पार्किंग में 16-16 कारें खड़ी करने की बराबर जगह होगी।

PunjabKesari, Salman Khan image, Salman Khan photo,  Salman Khan picture

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान ने हाल ही में फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग खत्म की है। इसमें उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा हैं। इसके अलावा वह फिल्म 'राधे' में नजर आएंगे। 

PunjabKesari, Salman Khan image, Salman Khan photo,  Salman Khan picture


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News