सलमान खान से मिलने की चाह, घरवालों को बिन बताए दिल्ली से भागे तीन लड़के, महाराष्ट्र में मिले सुरक्षित
Wednesday, Jul 30, 2025-05:07 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फैन फॉलोइंग कितनी जबरदस्त है, इसका ताजा उदाहरण हाल ही में दिल्ली से सामने आया है। यहां के तीन नाबालिग लड़के बिना घरवालों को बताए केवल इस ख्वाहिश के साथ घर से निकल पड़े कि वे अपने चहेते एक्टर से मिल सकें। यह मामला गंभीर होता, लेकिन सौभाग्य से तीनों बच्चे महाराष्ट्र के नासिक में सही-सलामत मिल गए और अब उन्हें उनके परिवार के हवाले कर दिया गया है।
दिल्ली से गायब हुए तीन दोस्त
यह घटना 25 जुलाई की है, जब दिल्ली के सदर बाजार इलाके में रहने वाले तीन लड़के अचानक लापता हो गए। इनकी उम्र क्रमशः 13, 11 और 9 साल बताई गई है। ये तीनों एक ही स्कूल में साथ पढ़ते थे और अच्छे दोस्त भी हैं। जब वे स्कूल या घर नहीं लौटे, तो परिवार ने फौरन दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
गेमिंग ऐप बना गायब होने की वजह
जांच में सामने आया कि ये तीनों बच्चे एक गेमिंग ऐप पर वाहिद नाम के एक शख्स के संपर्क में थे, जो खुद महाराष्ट्र के जालना जिले से है। बच्चों को उसने बताया कि वह एक बार सलमान खान से मिल चुका है और अगर वे चाहें, तो वह उन्हें भी सलमान से मिलवा सकता है। मासूम बच्चे उसके झांसे में आ गए और मुंबई जाने का प्लान बनाया। फिर बिना किसी को कुछ बताए दिल्ली से निकल पड़े।
घर में छोड़ा गया नोट और सीसीटीवी फुटेज बने सुराग
जब पुलिस ने एक लड़के के घर की तलाशी ली, तो उन्हें एक हाथ से लिखा हुआ नोट मिला। उसमें लिखा था कि वे "वाहिद से मिलने जालना जा रहे हैं और वहां से सलमान खान से मिलेंगे।" इसके बाद उन्हें अजमेरी गेट पर लगे सीसीटीवी में देखा गया, जिससे अनुमान लगाया गया कि वे ट्रेन के ज़रिए महाराष्ट्र गए हैं।
वाहिद ने रद्द किया 'मुलाकात' का प्लान
जब वाहिद को पता चला कि पुलिस को उसकी बातचीत और योजना का पता चल गया है, तो उसने बच्चों से मिलने का इरादा छोड़ दिया। नतीजतन, बच्चे रास्ते में ही नासिक रेलवे स्टेशन पर उतर गए। वहां पर दिल्ली और महाराष्ट्र पुलिस की मदद से फोन ट्रेसिंग और अन्य तकनीकी सहायता से उन्हें ट्रैक किया गया।
बच्चे सुरक्षित, परिवारों को सौंपा गया
तीनों बच्चों को नासिक में सही सलामत पाया गया। उन्हें किसी भी प्रकार की शारीरिक हानि नहीं पहुंची है। पुलिस ने उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ उनके परिवारों के हवाले कर दिया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वाहिद पर कोई कानूनी कार्रवाई की जाएगी या नहीं, लेकिन पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
सलमान खान की लोकप्रियता
यह घटना एक बार फिर से साबित करती है कि सलमान खान की लोकप्रियता सिर्फ युवाओं में नहीं, बल्कि आज के बच्चों में भी बेशुमार है।