बहन अर्पिता के घर सलमान ने उतारी विघ्नहर्ता गणेश की आरती, रितेश-जेनेलिया समेत महोत्सव में शामिल हुए ये सितारे
Thursday, Sep 01, 2022-03:58 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2022_9image_15_49_358499902salmankhan2.jpg)
मुंबई. देश में इन दिनों गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स विघ्नहर्ता के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। हर साल की तरह सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने इस बार भी अपने घर गणपति बप्पा का स्वागत किया, जहां पूजा के लिए स्टार्स सज-धजकर पहुंचे। वहां से अब स्टार्स की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
पति आयुष शर्मा संग अर्पिता ने की गणपति की आरती
<
सलमान खान ने उतारी विघ्नहर्ता की आरती
बच्चों के साथ गणपति उत्सव में शामिल हुए रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा
पति विक्की कौशल संग पहुंची कैटरीना
पिता महेश मांजरेकर के साथ महोत्सव में शामिल हुईं सई मांजरेकर
मां संग पहुंचे सोहेल खान
ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं सोफी चौधरी