हम 14 साल से साथ हैं और हमेशा रहेंगे...पायल रोहतगी संग तलाक लेने की खबरों पर  संग्राम सिंह ने तोड़ी चुप्पी

Wednesday, Jul 09, 2025-01:45 PM (IST)


मुंबई: टीवी एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने हाल ही में 'संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन' से डायरेक्टर के पोस्ट से रिजाइन किया। पायल के इस कदम के बाद से ही मीडिया के गलियारों में हवा उड़ने लगी कि क्या ये दोनों तलाक के तरफ बढ़ रहे हैं। ऐसे में इन सब बातों पर विराम लगाते हुए संग्राम सिंह ने सच्चाई बताई। 

PunjabKesari

 संग्राम सिंह ने कहा-'हमारे बीच तलाक की कोई बात दूर-दूर तक नहीं हैं। हम 14 साल से साथ मे हैं हमेशा रहेंगे। मैं अपना सारा फोकस अच्छे काम को करने में रखता हूं। इन तलाक की बातों पर मैं ध्यान नही देता और मैं उनसे भी गुजारिश करूंगा कि 'कृपा करके ऐसी कोई अफवाह न फैलाए।'

PunjabKesari

पायल रोहतगी के संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन से रिजाइन देने की पर उन्होंने कहा-'ये पायल जी का फैसला हैं। मैं उनके इस फैसले का सम्मान करता हूं। हम दोनों का काम करने का तरीका अलग हैं। ऐसे में पायल जी ने जो सोचा होगा वो अपने हिसाब से बेहतर ही किया होगा। मैं उन्हें कोई रोक-टोक नही करता। वो अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं। यहां कोई गलत नही है। हर इंसान अलग हैं।'

PunjabKesari

बता दें कि पायल रोहतगी के संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन में डायरेक्टर की पोस्ट से हटने के बाद संग्राम सिंह की बड़ी बहन सुनीता कुमारी सिंह इसकी नई डायरेक्टर होगी। सुनीता कुमारी सिंह संग्राम सिंह के साथ मिलकर इस फॉउंडेशन के लिए काम करेंगी।

PunjabKesari

गौरतलब है कि पायल और संग्राम की शादी को तीन साल हो चुके हैं। पिछले साल दिसंबर में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो झगड़ा करते नजर आ रहे थे। पायल कह रही थीं कि उन्हें मां नहीं बन पाने के लिए दोबारा ताना ना मारा जाए।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News