''सन ऑफ सरदार 2'' में न होने पर छलका संजय दत्त का दर्द,ट्रेलर पोस्ट कर बोले-''अगर हम साथ करते तो और मजा आता''
Wednesday, Jul 23, 2025-03:02 PM (IST)

मुंबई: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' इस समय चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर जारी किया गया है। इसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। एक्शन हीरो अजय देवगन के फैंस इस पर उन्हें बधाई दे रहे हैं। ऐसे में संजय दत्त ने इस फिल्म के लिए अजय देवगन को बधाई दी है और पोस्ट में दिल की बात लिखी है।
एक्टर संजय दत्त ने 'सन ऑफ सरदार 2' फिल्म के लिए अजय देवगन को बधाई देते हुए दिल की बात लिखी।
संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'सन ऑफ सरदार 2 के लिए आपको बधाई राजू, अगर इसे हम एक साथ करते तो और भी मजा आता।' कमेंट में फिर अजय ने लिखा, 'थैंक यू संजू।' वहीं देवगन फिल्म्स के हैंडल से लिखा गया- 'ओह बिल्लू पाजी। कदी हंस भी दिया करो।'
'सन ऑफ सरदार' में संजय दत्त और अजय देवगन एक दूसरे के खिलाफ नजर आए थे। यह फिल्म साल 2012 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। संजय दत्त ने इसमें बलविंदर सिंह संधू यानी बिल्लू का किरदार निभाया था। वहीं अजय देवगन ने जसविंदर सिंह रंधावा यानी जस्सी का रोल प्ले किया था। कहानी में दोनों के बीच पुरानी पारिवारिक दुश्मनी थी।
बता दें कि 'सन ऑफ सरदार 2' जहां पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकि 'सैयारा' के कारण इसने रिलीज को आगे बढ़ा दिया। अब इसे 1 अगस्त को थिएटर्स में उतारा जाएगा। इसके पहले पार्ट में संजय दत्त नजर आए थे जिन्हें अब रवि किशन ने रिप्लेस कर दिया। फिल्म का जब दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ तो बाबा ने रिएक्ट किया।