Video: बर्थडे पर Sanjay Dutt ने खुद को गिफ्ट की चमचमाती कार, खुद चलाकर घर लाए शानदार SUV
Tuesday, Jul 30, 2024-11:36 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. हिंदी सिनेमा के जाने माने एक्टर संजय दत्त ने 29 जुलाई को अपना 65वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने खुद को एक खास गिफ्ट दिया। अपने 65वें जन्मदिन पर संजय ने खुद को एक चमचमाती नई कार गिफ्ट की और इसे ड्राइव करते हुए उन्हें स्पॉट भी किया गया। नई कार के साथ एक्टर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर संजय दत्त का उनकी नई कार के साथ वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि संजय की नई SUV ब्लैक कलर की है और बेहद ही शानदार है। वह इस ड्राइव करते नजर आ रहे हैं। वीडियो देख एक्टर के फैंस काफी खुश हो रहे हैं और उन्हें इस लग्जरी कार के लिए खूब बधाइयां दे रहे हैं।
काम की बात करें तो संजय दत्त जल्द ही अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और कुब्रा सैत के साथ फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में नजर आएंगे।