संजय दत्त ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल से की मुलाकात, फिल्म सिटी के निर्माण और आगामी पॉलिसी पर हुई चर्चा

Tuesday, Aug 26, 2025-12:43 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वहीं, बीते रविवार एक्टर ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके निवास सीएमआर पर उनसे मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच राजस्थान में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने, फिल्म सिटी के निर्माण और आगामी फिल्म पॉलिसी को लेकर चर्चा हुई। तो आइए डालते हैं एक नजर एक्टर के पोस्ट पर...
संजये दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा- राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री @bjpbhajanlal जी से मिलकर बहुत खुशी हुई और हम राजस्थान के लिए उनके सपनों की दिशा में काम करेंगे, धन्यवाद सर और जय भोले नाथ।

मुख्यमंत्री ने संजय दत्त का स्वागत राधे-राधे लिखे दुपट्टे से किया और इस मुलाकात के दौरािन एक्टर ने सीएम साहब को फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया।
 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

संजय दत्त और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मुलाकात का मुख्य उद्देश्य राजस्थान को बॉलीवुड फिल्मों के लिए एक आकर्षक डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करना बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान राज्य में फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर विचार-विमर्श हुआ। राजस्थान सरकार लंबे समय से एक ऐसी फिल्म सिटी स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है, जो न केवल स्थानीय कलाकारों को अवसर प्रदान करे, बल्कि बॉलीवुड और अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं को भी आकर्षित करे। 
 
बता दें, मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद संजय दत्त अपने पुराने दोस्त और जयपुर के मशहूर फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल के घर पहुंचे। राज बंसल ने बताया कि संजय दत्त विशेष रूप से मुख्यमंत्री से मिलने जयपुर आए थे। मुलाकात के बाद उन्होंने बंसल परिवार के साथ कुछ समय बिताया और उनकी पोती के साथ भी बातचीत की।
  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News