95वीं जयंती पर संजय दत्त ने पिता को किया याद, कहा- मैं आपको याद करता हूं
Thursday, Jun 06, 2024-05:27 PM (IST)
मुंबई. एक्टर संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का जन्म 6 जून, 1929 को हुआ था। आज सुनील दत्त की 95वीं जयंती है। इस मौके पर संजय ने पिता को याद किया है और भावुक नोट शेयर किया है।
संजय ने सोशल मीडिया पर पिता के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा- 'जन्मदिन की शुभकामनाएं पिताजी, मैं आपको याद करता हूं और आपसे प्यार करता हूं। आपने मुझे जो कुछ भी सिखाया है, मैं उन मूल्यों का पालन करता हूं और सबसे बढ़कर एक विनम्र और अच्छा इंसान बनना चाहता हूं, जो जरूरतमंदों की मदद करता है।
बता दें सुनील का 2005 में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया था, लेकिन आज भी उनका परिवार और फैंस उन्हें भुला नहीं पाए हैं।Happy birthday dad, I miss you and love you, I have and will follow all that you have taught me, the values, and most of all to be a humble and a good human being who helps the needy, love you dad. pic.twitter.com/heEK6cHMn2
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) June 6, 2024