बर्थडे पर Sanjay Dutt ने फैंस को दिया तोहफा, जबरदस्त लुक के साथ नई फिल्म का किया ऐलान

Monday, Jul 29, 2024-04:39 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर Sanjay Dutt अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर को जन्मदिन पर ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं। वाइफ मान्यता ने इंस्टाग्राम पर उन्हें प्यार भरे अंदाज में विश किया। ऐसे में अब उन्होंने फैंस को खास सरप्राइज दिया अपनी नई फिल्म की घोषणा कर और पोस्टर भी साझा किया है। वह साउथ फिल्म में नजर आने वाले है आखिरी बार उन्हें फिल्म लियो में देखा गया था और अब वो जल्द 'केडी'- द डेविल' में नजर आएंगे।

PunjabKesari

अभिनेता ने जन्मदिन के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर आने वाली फिल्म 'केडी'- द डेविल' की घोषणा की है और फर्स्ट लुक पोस्टर भी साझा किया। इस फिल्म  में वो 'धक देवा' का किरदार निभाएंगे। एक्टर ने कैप्शन में लिखा- दैत्य लोकतंत्र के भगवान धक देवा, केडी के विटेंज युद्ध क्षेत्र में कदम रखा है और अब तूफान लाने की बारी है। वैसे संजू बाबा इस लुक में जबरदस्त नज़र आ रहे है। 

PunjabKesari

इस पोस्टर में अभिनेता एक विंटेज कार के सामने खड़े हुए हैं सिर पर पुलिस की कैप, हाथ में लाल छड़ी, गले में पुलिस बेल्ट, लेपर्ड प्रिंट शर्ट, उस पर डेनिम जैकेट, नीचे काली लुंगी, पैरों में बूट, बड़े-बड़े बाल और दाढ़ी, आखों पर चश्मा और माथे पर तिलक लगाए नजर आ रहे हैं। बता दें ,यह फिल्म 'केडी'- द डेविल' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमें रेशमा, नोरा फतेही, शिल्पा शेट्टी और विजय सेतुपति अहम रोल में होंगे। 'केडी-द डेविल' 1970 के दशक के बैंगलोर की सच्ची घटनाओं पर आधारित एक पीरियड एक्शन एंटरटेनर को केवीएन प्रोडक्शंस ने प्रस्तुत किया है और तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज होने के लिए तैयार है।
 


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News