संजय नार्वेकर ने ''गुम है किसी के प्यार में'' में अपनी भूमिका पर की बात किरदार को बताया सख्त

Thursday, Jan 12, 2023-04:22 PM (IST)

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। भारत के टॉप चैनलों में से एक, स्टारप्लस ने टेलीविजन के इतिहास में सबसे उल्लेखनीय टीवी शोज् का निर्माण किया है। भारतीय परिवारों के बीच मशहूर टेलीविजन शो में से एक है स्टारप्लस का 'गुम है किसी के प्यार में' जो 2020 से प्रसारित हो रहा है।

वेटरेन एक्टर संजय नार्वेकर, जिन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे वास्तव, सीरियस मेन, हंगामा आदि में अभिनय किया है, ने 'गुम है किसी के प्यार में' अपने किरदार कमल जोशी के बारे में बात की।

संजय नार्वेकर सईं के पिता की भूमिका निभाते नजर आएंगे जिनका निधन हो चुका है। इस बीच सई काफी तनाव से गुजर रही है क्योंकि वह अपने बेटे को कहीं नहीं ढूंढ पा रही है। तभी, वह अपने पिता की तस्वीर देखती है और दुआ करती है कि वह उसके जीवन के मार्गदर्शक बने। अचानक, उसके पिता, जिसे संजय नार्वेकर निभा रहा हैं, सामने आ जाते हैं और उसे कसकर गले लगाते हैं।

ऐसे में अपनी भूमिका और सई के साथ अपने किरदार के बॉन्ड के बारे में बात करते हुए, संजय कहते हैं, “गुम है किसी के प्यार में' एक पिता-बेटी के बंधन की एक भावनात्मक कहानी है, यह दो प्रेमियों और पति-पत्नी की कहानी को भी उजागर करती है। हाल में हुई घटनाओं में कमल जोशी नाम का एक ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर सामने आता है। अब सई की मां नहीं है और कमल पिता और मां की दोहरी भूमिका निभाते हैं। वह सईं से प्यार करते है और उसका भला चाहते है। वह बस उसे सुरक्षित और खुश रखना चाहता है। पर उनका प्यार अंधा नहीं है, कभी-कभी वह अपनी बेटी के साथ सख्त भी हो जाते है। इसके अलावा, कमल कई बार सई को 'माझी आई' (मेरी माँ) कहकर बुलाते है और वह उसे अब्बा कहती है। कमल दो भूमिकाओं में बंटा है, एक पिता की और दूसरी इंस्पेक्टर की। यह किरदार सख्त है लेकिन अपनी बेटी के लिए उनका प्यार उन्हें बहुत इमोशनल कर देता है।"

स्टारप्लस के 'गुम है किसी के प्यार में' में नील भट्ट एसीपी विराट, आयशा सिंह, सई जोशी और ऐश्वर्या शर्मा, पत्रलेखा की भूमिका में हैं। ये शो सोमवार से शनिवार रात 8:00 बजे टेलिकास्ट होता है।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News