नैट ड्रैस में सपना पब्बी ने करवाया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें मचा रहीं हैं इंटरनेट पर खलबली
Friday, Aug 25, 2017-04:32 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस सपना पब्बी फिल्म 'खमोशियां' में अपने बोल्ड लुक को लेकर काफी चर्चा में रही थी। हाल ही में सपना ने फोटोशूट करवाया है जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
सपना की इन फोटोज ने सोशल साइट पर खलबली मचा रखी है। इन तस्वीरों में सपना ने अकेला ब्लैक शार्ट नैट टॉप पहना हुआ है जिसमें वह काफी हॉट लग रही है।
सपना बेहद कातिलाना अंदाज के साथ पोज देती हुई नजर आ रही है। सपना का एेसा लुक फैंस को मदहोश कर देने वाला है।
सपना की ये तस्वीरें जीक्यू मैगजीन के लिए क्लिक की गई हैं। इस हॉट फोटोशूट में सपना के हर एक अंदाज में बोल्डनेस नजर आ रहा है।
बता दें कि फिल्म 'खामोशियां' में अपीरियंस के बाद सपना ने इन तस्वीरों के जरिए अपनी हॉटनेस फिर से जाहिर की है।
वह एक ब्रिटिश एक्ट्रैस और मॉडल हैं इन्होंने अपना डेब्यू अनिल कपूर की भारतीय टेलीविजन सीरीज़ '24' में 'किरण राठौड़' के रूप में किया। फिल्मों और टीवी के अलावा, वह वूट के वेब-सीरीज़ 'द ट्रिप' में देखी गई थीं।