अमृता सिंह ने सारा की डेब्यू की खबर को गलत बताया
Sunday, Nov 13, 2016-10:46 AM (IST)
नई दिल्ली: खबरें थीं कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में जोया अखतर की फिल्म ‘गली बॉय’ से डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म में रनवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं और ये फिल्म मुंबई के एक रैपर ‘डिवाईन’ के जीवन पर आधारित है। और खबरें थीं कि सारा इस फिल्म में ‘नाजी’ का किरदार निभाती दिखेंगी।
लेकिन अब सारा की मां अमृता सिंह सामने आई हैं और ऐसी खबरों से इंकार किया है।अमृता सिंह ने कहा है, ‘अभी तक जोया अख्तर की फिल्म के बारे में कुछ फाइनल नहीं हुआ है। सारा के डेब्यू के बारे में ये अटकलें अभी लगाना सही नहीं है।’
हाल ही में सारा अली खान बिग बी की दीवाली पार्टी में नजर आईँ थी और अपने लुक को लेकर उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। तभी से ये चर्चा गर्म है कि वो जल्द ही पर्दे पर दिखाई देने वाली हैं।
