शेडी होटल में अकेले छोड़ा और धमकाया...सारा खान ने दिल्ली के इवेंट ऑर्गनाइजर्स पर लगाया शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना का आरोप

Wednesday, Aug 06, 2025-12:25 PM (IST)

मुंबई: 'सपना बाबुल का... बिदाई' की साधना उर्फ एक्ट्रेस सारा खान का एक वीडियो सामने आया है। उसमें उन्होंने एक इवेंट के ऑर्गनाइजर्स पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें बेसिक सुविधाएं भी नहीं दी गई थी और इससे उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ गई। 

PunjabKesari

 

सारा खान ने वीडियो में कहा- 'मैं इस इंडस्ट्री में लगभग 18 सालों से काम कर रही हूं और यह मेरी लाइफ का सबसे डरावना एक्सपीरियंस है। मुझे 2 अगस्त को दिल्ली में हुए एक इवेंट में शामिल होना था। एक ऐसा शहर, जिसमे में हमेशा से प्यार करती आई हूं। और वहां हमेशा से हमारा अच्छा वेलकम किया गया है। हालांकि ऑर्गनाइजर्स बेसिक सेफ्टी और हॉस्पिटैलिटी और उन कमिटमेंट्स को पूरा नहीं कर पाए, जिनका उन्होंने वादा किया था।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by TCX.official (@tellychakkar)


 किसी का नाम लिए बिना सारा खान ने कहा- 'उन लोगों ने बिना बताए होटल बदल दिया और मुझे किसी दूसरी अनजान जगह पर छोड़ दिया, जहां टीम का मुझ कोई सपोर्ट नहीं मिला। मेरे पास बस एक कार और एक ड्राइवर था, जो मुझे बिल्कुल सही नहीं लगा। जब मैंने इवेंट करने से मना कर दिया तो उन्होंने मेरी टीम को धमकी दी। मुझे अपनी वापसी की फ्लाइट खुद बुक करनी पड़ी और अपनी और अपनी टीम की सुरक्षा के लिए कदम उठाने पड़े।'


उन्होंने कहा, 'क्लाइंट्स की तरफ से किए गए मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के बारे में सोचिए। मैं उन सभी लोगों से माफी मांगती हूं जो इवेंट में मेरा इंतज़ार कर रहे थे। मुझे इसके लिए सचमुच बहुत दुख है। मेरी सुरक्षा खतरे में थी और मुझे इसे प्राथमिकता देनी थी।' हालांकि सारा ने अब वो वीडियो इंस्टाग्राम से हटा लिया है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News