बच्चों संग महाकुंभ पहुंचे सौरभ जैन,टीवी के कृष्ण ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी

Saturday, Feb 01, 2025-03:11 PM (IST)


मुंबई: महाकुंभ में जहां आम जनता बड़ी संख्या में शामिल हो रहा है। वहीं बी-टाउन स्टार्स भी इस महाकुंभ का हिस्सा बन रहे हैं। हाल ही में  धारावाहिक, ‘महाभारत’ में भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले सौरभ राज जैन बच्चों संग कुंभ पहुंचे। इस दौरान की तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की।

PunjabKesari

 

सौरभ जैन ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद उन्होंने बच्चों संग जमकर पोज दिए। महाकुंभ की तस्वीरें शेयर कर उन्होंने लिखा-महाकुंभ 🔱ये एक ऐसी अनुभूति है जो शब्दों से व्यक्त नहीं की जा सकती…जो यहाँ आया, बस वही इसको महसूस कर पाया।हर हर महादेव 🚩। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sourabh Raaj Jain (@sourabhraaj.jain)

काम की बात करें तो एक्टर सौरभ जैन ने 2004 में शो 'रिमिक्स' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'कसम से', 'मीत मिला दे रब्बा', 'जय श्री कृष्णा', 'देवों के दोव... महादेव' जैसे शोज में काम किया था उन्होंने दूरदर्शन के भी कुछ धारावाहिक में अलग-अलग किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाई थी। 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News