काले कपड़े से ढका चेहरा और अघोरी की तरह अलग भेष लेकर महाकुंभ में पहुंचे रेमो डिसूजा, संगम में लगाई आस्था की डुबकी
Monday, Jan 27, 2025-10:37 AM (IST)
मुंबई: प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए इस महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं। फिल्मी स्टार्स से लेकर बड़े-बड़े राजनेता महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। हाल ही जहां अनुपम खेर और गुरु रंधावा ने महाकुंभ में डुबकी लगाई। वहीं कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा भी पहुंचे लेकिन वह जिस वेशभूषा में पहुंचे।
जी हां, रेमो ने महाकुंभ में अपनी उपस्थिति एक साधू के भेष में दर्ज कराई। काले कपड़े पहने और चेहरा ढककर रेमो ने अपनी पहचान छुपाने की पूरी कोशिश की। उन्होंने कंधे पर काला बैग टांगा और गमछे से चेहरा ढक लिया ताकि कोई उन्हें पहचान न सके। उनकी सिर्फ आंखें नजर आ रही थीं। रेमो डिसूजा ने महाकुंभ से अपना वीडियो भी शेयर किया है।
वीडियो में रेमो डिसूजा कभी संगम घांट पर स्नान करते, तो कभी ध्यान लगाते और कभी भीड़ के बीच कंधे पर बैग टांगे पैदल चलते नजर आ रहे हैं। वह नाव पर बैठे और लोगों को महाकुंभ का नजारा दिखाते नजर आए। इस दौरान रेमो ने कोई वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं लिया और एक आम श्रद्धालु की तरह महाकुंभ गए और वहां स्नान किया।
रेमो डिसूजा पत्नी के साथ महाकुंभ पहुंचे थे। इसके बाद वह स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से भी मिले। वहां उन्होंने महाराज का प्रवचन सुनने के बाद उनकी आशीर्वाद भी लिया।
गौरतलब है कि रेमो को कुछ दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। इस पर मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल किए। इस पर रेमो ने कहा- महादेव और मेरे चाहने वाले साथ हैं, तो मुझे कुछ नहीं होगा।