कंगना की ‘इमरजेंसी’ पर पंजाब में लग सकता है ग्रहण, रिलीज से पहले SGPC ने सीएम से की फिल्म पर रोक लगाने की मांग
Thursday, Jan 16, 2025-04:42 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की रिलीज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। उनकी यह फिल्म कुछ घंटों बाद यानी 17 जनवरी को पर्दे पर रिलीज होगी, लेकिन इससे पहले पंजाब में फिर से उनकी फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। एसजीपीसी ने रिलीज से पहले ही इमरजेंसी को बैन करने के लिए सीएम भगवंत मान को चिट्ठी लिखी है।
एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने ‘इमरजेंसी’ को पंजाब में रिलीज न होने देने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को खत लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि इस फिल्म को पंजाब में न रिलीज होने दें। इस फिल्म की रिलीज के चलते पंजाब में हालात बिगड़ सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि अगर कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पंजाब में रिलीज होती है, तो SGPC इसका पूरा विरोध करेगी।
हरजिंदर सिंह धामी के मुताबिक कंगना की फिल्म में सिखों को गलत तरीके से सभी के सामने पेश किया गया है। ये फिल्म सिखों के खिलाफ दुष्प्रचार करेगी। ऐसे में इसे पंजाब में बैन कर दिया जाए। उन्होंने अपनी चिट्ठी में ये भी लिखा है कि ये फिल्म 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है और पंजाब के अलग-अलग शहरों के थिएटर में इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ-साथ कंगना की फिल्म पर रोक लगाने के लिए पंजाब के सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को भी चिट्ठियां भेजी गई हैं।
इससे पहले कंगना रनौत की फिल्म बंगलादेश में बैन हो चुकी है। वहीं, अब ‘इमरजेंसी’ को पंजाब में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।