'हम दोनों की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई' लाइफ का पहला नेशनल अवॉर्ड पाकर खुशी से झूमे शाहरुख-रानी
Monday, Sep 01, 2025-02:37 PM (IST)

मुंबई: रोमांस किंग शाहरुख खान को फिल्म 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला। शाहरुख खान का ये पहला नेशनल अवाॅर्ड हैं। वहीं एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को भी फिल्म 'मिसेज चटर्जी' के लिए पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है। नेशनल अवॉर्ड पाकर दोनों ही एक्टर बहुत खुश हैं।
अब दोनों ने साथ में इस खुशी को शेयर किया। उन्होंने डांस करते हुए अपनी खुशी एंजॉय की। इस वीडियो में शाहरुख खान ने बेटे आर्यन की फिल्म द बेड्स ऑफ बॉलीवुड के गाने तू पहली तू आखिरी को प्रमोट किया।
वीडियो में शाहरुख खान को ब्लू टीशर्ट, डेनिम जींस और कैप लगाए दिखे। वहीं रानी मुखर्जी भी व्हाइट शर्ट और जींस में दिखीं। उन्होंने अपने लुक को कैजुअल रखा।शाहरुख खान ने पोस्ट कर लिखा- नेशनल अवॉर्ड... हम दोनों की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई। बधाई हो रानी। आप क्वीन हैं और आपसे हमेशा प्यार है।
शाहरुख खान और रानी मुखर्जी ने साथ में फिल्म कुछ कुछ होता है में काम किया है। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी। इसके अलावा दोनों कभी अलविदा ना कहना, चलते चलते, कल हो ना हो जैसी फिल्मों में भी साथ दिखे।